ETV News 24
Other

सीयूएसबी के प्रशिक्षु शिक्षकों ने कोसमा विद्यालय के बच्चों को किया प्रशिक्षित

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के इंटीग्रेटेड बीएड के प्रशिक्षु शिक्षकों ने स्कूल भर्मण के अंतर्गत मध्य विद्यालय कोसमा का दौरा किया । जन संपर्क पदाधिकारी मो० मुदस्सीर आलम ने बताया कि विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ० चंद्रप्रभा पांडेय के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु शिक्षकों के नौ सदस्यों वाली टीम ने स्कूल भर्मण कर विद्यार्थियों की गुणवत्ता का आंकलन किया प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षु शिक्षकों में शामिल क्रमशः गुप्तेश्वर कुमार , स्वाति अमृत , स्निग्धा कुमारी , विशाल राज, आयुष रंजन सिन्हा , प्रभाकर कुमार , फैज अनवर , तौसीफ उर रहमान एवं रीतिक कुमार आदि ने अपनी प्रतिभा से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का महत्व समझाया।स्कूल के बच्चों ने बहुत ही ध्यान से प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा बताई गई बातों को सुना और उसपर अम्ल करने का प्रण लिया और आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत पुस्तकीय पठन-पाठन कार्यक्रम के अतिरिक्त बच्चों की प्रतिभा के समुचित विकास को दृष्टि में रखते हुए खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बच्चों के लिए कबड्डी, 100 मीटर दौड़ , 200 मीटर दौड़, मेंढक दौड़ के साथ – साथ बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को डॉ० पांडेय एवं स्कूल के प्राचार्य तथा प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में स्कूल प्राचार्य महोदय ने सीयूएसबी की टीम की प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया। ज्ञात हो कि सीयूएसबी के चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड के पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में विद्यार्थियों को प्रशिक्षु शिक्षकों के तौर पर विवि के आसपास के स्कूलों में जाकर बच्चों को प्रशिक्षण देना होता है इसी के अंतर्गत कोसमा में यह कार्य्रकम आयोजित किया गया था। आगे भी ऐसे कार्यक्रम अन्य स्कूलों में आयोजित किए जायेंगे।

Related posts

बिहार में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 197 पहुंचा आंकड़ा

admin

संस्कृत के प्रति भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत : प्रो0 शास्त्री

ETV NEWS 24

कल मानव श्रृंखला मे भाग लेगा स्पोर्ट्स क्लब

admin

Leave a Comment