ETV News 24
Other

पांच पियक्कड़ों को नजराना लेकर छोड़ा, धनरुआ के थानेदार समेत तीन निलंबित

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

जांच के बाद एस एसपी ने कार्रवाई, पांचों को दोबारा पकड़कर भेजा जेल

मसौढ़ी धनरुआ शराब पीने दौरान पांच पियक्कड़ों को गिरफ्तार करने बाद रिश्वत लेकर छोड़ने के आरोप में धनरूआ के थानेदार सुमन कुमार, निजी चालक योग्रेंद्र कुमार, और चौकिदार को निलंबित कर दिया गया।इन तीनों को करतुत के बारे में जब वरिय अधिकारीयों को पता चला तो इसकी जांच कराई गई। जांच जिमा सिटी एसपी ईस्ट जितेन्द्र कुमार और मसौढ़ी के एसडिपीओ को दिया गया। दोनों थाने पहुंचे तो पता चला कि बुधवार को मोरियामां गांव से जितेन्द्र कुमार समेत पांच लोगों को पकड़कर लाया था। सबों को थाने के पीछे रखा गया।बाद में पांचों को छोड़ दिया गया। जांच रिपोर्ट एस एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा को दी गई। उसके बाद एस एसपी ने थानेदार समेत तीनों को निलंबित कर दिया। थानेदार पर विभागीय कार्रवाई भी चलेगी। हालांकि छोड़ने के बाद इन पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। छोड़ने एवज में मोटी रकम की लेन-देन हुई। लेकिन कोई भी पुलिस अधिकारी इस बाबत मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

Related posts

समस्तीपुर :आशीर्वाद ऑटोमोबाइल मयूरी रिक्शा बिहार डिस्ट्रीब्यूटर ने भारत सरकार से ई रिक्शा चालकों के ऋण को माफ करने की मांग की है।

admin

समस्तीपुर के बंगरा- वारिसनगर रेप- हत्या का उद्भेदन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर आइसा- इनौस- माले का न्याय मार्च

ETV NEWS 24

कोरोना को लेकर प्रशासन एक्सन में

admin

Leave a Comment