ETV News 24
Other

कोरोना को लेकर प्रशासन एक्सन में

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पुलिस व प्रशासन की टीम एक्शन में आ गई है। संदिग्ध की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस के साथ संदिग्ध के घर पहुंच रहे हैं। जागरुकता अभियान के बाद भी संदिग्ध जांच से कतरा रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। संदिग्ध को आईसोलेट करने से लेकर जांच तक की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग ने की है। अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी में भी पांच बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। लेकिन यहां जांच की व्यवस्था नहीं है। इस वजह से संदिग्धों को तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर किया जा रहा है। प्रखंड कार्यालय में बेवजह नहीं आने का अनुरोध कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रखंड कार्यालय भीड़ नहीं लगाने का अनुरोध बीडीओ वेद प्रकाश ने की है। बीडीओ ने नोटिस चस्पा कर लोगों से आग्रह किया है कि बहुत जरूरी काम होने पर अकेले (सिर्फ एक) ही व्यक्ति प्रखंड कार्यालय आये। दस वर्ष के कम उम्र के बच्चे और 60 वर्ष से अधिक की उम्र वाले बुजुर्गों को बड़ों को किसी भी हाल में अगले दस दिनों तक कार्यालय नहीं आने की हिदायत दी गई है। जरूरी काम के लिए संबंधित कर्मी से दूरभाष पर संपर्क करने का सुझाव भी दिया गया है। मालूम हो कि भीड़ जितनी अधिक जुटेगी वायरस का फैलाव उतना तेजी से होगा।

Related posts

सत्येन्द्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय का प्रशासन पूरी तरह से तानाशाह

ETV NEWS 24

कांग्रेसियों ने योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया

admin

पुलिस ने नष्ट की महुआ शराब

admin

Leave a Comment