ETV News 24
Other

राष्ट्रीय वसंत महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में

सासाराम

रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन-कार्यालय प्रतिनिधि। श्रीराणीसती मंदिर झुनझनु धाम की ओर से बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा २२ और २३ फरवरी को डेहरी-आन-सोन में आयोजित ३७वां राष्ट्रीय वसंत महोत्सव की तैयारी अब अंतिम चरण में है। देश के विभिन्न भागों से आने वाले मारवाड़ी समाज के प्रतिनिधियों के ठहरने-खाने आदि के प्रबंध के साथ उनके स्वास्थ्य की भी देख-रेख के लिए पांच चिकित्सकों के नेतृत्व में समिति बनाई गई है, जिसमें डा. एसएन बजाज, डा. विशाल सागर, डा. मालती पांडेय, डा. अंकुर अग्रवाल और डा. निधि बजाज शामिल हैं। मारवाड़ी समाज के ट्रस्टी अमित अग्रवाल के अनुसार, बड़ी संख्या में शहर के बाहर से पहुंचने वाले अतिथियों की गाड़ी की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। हेल्प लाइन काउंटर की व्यवस्था की जा रही है। शोभायात्रा प्रबंध समिति भी बनाई गई है। शहर परिक्रमा करने वाली शोभा-यात्रा एक बड़ा आकर्षण होगा, जिसमें मारवाड़ी समाज के युवाओं-महिलाओं की बड़ी भागीदारी होगी। फिलहाल महर्षि मेही आश्रम परिसर में मां राणीसती की स्मृति में नियमित भजन-कीर्तन जारी है।

Related posts

बरबीघा कांग्रेस विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा दस हजार मास्क का वितरण

admin

सिंहपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

admin

आसमानी बिजली से तीन की मौत

admin

Leave a Comment