ETV News 24
Other

रोहतास शिक्षा के क्षेत्र में बिहार का ऑक्सफोर्ड—– वर्मा

सासाराम

रोहतास जिला को शिक्षा के क्षेत्र में राज्य का आक्सफोर्ड कहा जा सकता है यहां राज्य भर में साक्षरता प्रतिशत बेहतर है। शिक्षा के कई पैमानों पर रोहतास जिला ने अग्रणी स्थान बनाया है। निसंदेह इसमें निजी विद्यालयों का ज्यादा योगदान है। निजी विद्यालय अपने परिश्रम से अच्छी शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। यह बातें वर्मा एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष और बिहार प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष प्रतिष्ठित शिक्षाविद डा. एसपी वर्मा ने कही। वह डीपीएस (विद्यालय) की रोहतास जिला के बरहरी पंचायत (करगहर प्रखंड) में नई शाखा के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह को संबोधित करते हुए प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र के वंचित परिवारों के बच्चों को निशुल्क पढ़ाने का आह्वान किया। बरहरी पंचायत के मुखिया और अन्य अतिथियों ने भी समारोह को संबोधित किया। आरंभ में डीपीएस के अध्यक्ष दुर्गा शंकर और प्रबंधक दुर्गेश पटेल ने आगतों का स्वागत किया।

Related posts

भूमिहीनों को अविलंब भूमि उपलब्ध कराएं अंचलाधिकारी –डीएम

admin

एक जनपद एक उत्पाद (मूंज क्राफ्ट) के सामानों तथा कुम्हारी कला के अन्तर्गत मिट्टी के बर्तनों का निरीक्षण प्रभारी मंत्री ने करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की

admin

प्रखंड पुनपुन के सभी शिक्षकों द्वारा आठवा दिन भी धरना जारी रहा#@Etv News 24″

admin

Leave a Comment