ETV News 24
Other

भूमिहीनों को अविलंब भूमि उपलब्ध कराएं अंचलाधिकारी –डीएम

सासाराम

रोहतास जिले के सासाराम में जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिले के सभी योग्य भूमिहीन परिवारों को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से अविलंब भूमि उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है। डीएम ने पत्र के माध्यम से कहा है कि प्रतीक्षा सूची में शामिल सभी योग्य भूमिहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है|लिहाजा प्रखंडों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर सभी अंचलाधिकारी जल्द से जल्द भूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर का प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर जिले में अभी भी 490 भूमिहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध कराया जाना शेष है साथ हीं उन्होंने कहा है कि प्रतीक्षा सूची के अतिरिक्त जो योग्य लाभुक भूमि से वंचित है|उनकी सूची तत्काल तैयार कर संबंधित अंचलाधिकारी एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों संबंधी आगामी 14 मार्च को एक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई है| जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारी जरूरी अभिलेख एवं कागजात के साथ उपस्थित होंगे

Related posts

बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने उन्हें नमन किया

admin

दो मंजिली पॉलिट्री फार्म में लगी आग, दो लाख की संपति जलकर राख

admin

फोरलेन पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

ETV NEWS 24

Leave a Comment