ETV News 24
Other

फोरलेन पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

फोरलेन पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

रोहतास:-दरिगांव थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास फोरलेन पर शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेरूआ गांव निवासी 32 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया।दरिगांव थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि बाइक सवार राकेश कुमार अपने गांव से डेहरी की तरफ जा रहा था, उसी क्रम में यह घटना घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद वहां पहुंची पुलिस मृतक को औरंगाबाद का निवासी बताकर शव को आनन-फानन में लेकर जा रही थी। पुलिस की कार्यशैली को ले स्थानीय ग्रामीणों ने फोरलेन को घंटो तक जाम कर दिया। वरीय अधिकारियों ने स्थानीय लोगों का समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया । यातायात परिचालन प्रभावित होने के कारण फोरलेन के दोनो तरफ ताराचंडी से टॉल टैक्स सासाराम तक और दूसरी तरफ चितावनपुर तक लगभग 12 किलोमीटर तक जाम लग गया। मृतक के भाई अखिलेश कुमार और चाचा उपेंद्र कुमार मौर्य ने सड़क दुर्घटना के लिए सीधे तौर पर पुलिस को जिम्मेवार ठहराया है। परिजन का आरोप है कि कादिरगंज के पास पुलिस वाहन चेकिग कर रही थी। चेकिग के दौरान युवक से पुलिस ने गाड़ी का कागजात दिखाने को कहा । कागज घर पर होने की बात बता कर युवक अपने गांव पर बड़े भाई अखिलेश कुमार को कागज लेकर आने को कहा। इसी क्रम में युवक से जांच टीम में शामिल किसी व्यक्ति ने 500 रुपये की मांग की। भाई के पास जितना पैसा था वह देकर शेष राशि लाकर देने की बात कह कर तेजी से अपने गांव आ रहा था। उसी क्रम में ताराचंडी मंदिर के पास सड़क पर पीछे से आ रहे आलू लदे ट्रक ने धक्का मार दिया। ग्रामीणों की माने तो एक आलू लदा ट्रक घटनास्थल से कुछ दूर आगे लावारिस हाल में मिला है। हालांकि दरिगांव थाना की पुलिस ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है।

Related posts

21 दिन के अंदर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का

admin

गया जिला के युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुंदन कुमार के अधयक्षता में कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश महासचिव निशांत शर्मा के साथ शामिल हुआ

admin

मुंगेर की बीना देवी एवं भारतीय वायुसेना की प्रथम महिला फाइटर पायलट दरभंगा की भावना कंठ को ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किये जाने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई एवं शुभकामनायें

admin

Leave a Comment