ETV News 24
Other

21 दिन के अंदर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का

सासाराम

रोहतास जिले के नोखा में सरकार के निर्देश के आलोक में अब आंगनबाड़ी सेविकाओं को जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन की जवाबदेही सौंपी गई है। इसके सफल कार्यान्वयन के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। सभी सेविका को जिला सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पसावन , सीडीपीओ आशा कुमारीं , आदि की उपस्थिति में सभी सेविका को जिला सहायक सख्याकि पदाधिकारी ने प्रशिक्षण देते कहा कि सरकार के निर्देश पर सांख्यिकी विभाग ने लोगों को घर बैठे अपना प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु आइसीडीएस अंतर्गत आंगनबाड़ी के पोषक क्षेत्र में पड़ने वाले लोगों को यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है।उन्होंने सेविकाओं से प्रशिक्षण में दिये जा रहे टिप्स को ध्यान से ग्रहण करने व सफल कार्यान्वयन में अपनी महत्ती भूमिका निभाने की अपील की। इसे किस तरह से फर्म को भरना है इसकी भी जानकारी दी गई । 21 दिनों तक पोषक क्षेत्र के ग्रामीण अपना जन्म एव मृत्यु प्रमाण पत्र का आवेदन देकर निबंधन करा सकते है। लोगो को इसके लिए जागरूक करने की बात कही। मौके पर रुक्मणि सिह , मंजू कुमारीं , आशा कुमारीं , कंचन कुमारीं ,खुश्बू कुमारीं सहित प्रखंड के सभी सेविका उपस्थित रही।ये भी पढ़ेंः- 12 दिन से शिक्षकों की हड़ताल जारी, वेतनमान को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन।

Related posts

कोचस में एनएच-30 हुआ जाम, लोग हुए परेशान

admin

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री छात्र राजीव केशरी के असमायिक निधन पर महाविद्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित

admin

कोरोना फैलाव का खतरनाक साधन ऐंबुलेंस मटरगस्ती का स्रोत बनकर रह गया- सुरेंद्र।*

admin

Leave a Comment