ETV News 24
Other

चालीस साल से लगातार शिव पार्वती विवाह सह अखण्ड का आयोजन करवा रहे हैं 81 वर्षीय बसंत शर्मा

बेलागंज

बेलागंज की भूमि क्रांतिकारियों की भूमि रही है।जिस नेयामतपुर गांव को आजादी व किसान आंदोलन के दौरान महान स्वतंत्रता सेनानी व राष्ट्रीय किसान नेता प० यदुनंदन शर्मा ने अपना कर्मभूमि बनाया था उसी गांव के 81 वर्षीय कर्मठ किसान बसन्त शर्मा पिछले चालीस साल से प्रतिवर्ष प्रसिद्ध बनावर पहाड़ पर स्थित द्वापरकालीन भगवान सिद्धनाथ के रूप में स्थापित शिव का महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव पार्वती विवाह सह अखंड कीर्तन आयोजन कराते आ रहे हैं।बसन्त शर्मा बताते हैं की बचपन आए ही सिध्दनाथ के प्रति लागव रहा है।उनके आशीर्वाद से चालीस वर्षों से लगातार प्रत्येक सोमवार को बाबा के दरबार में हाजिरी लगाता हूँ साथ ही भक्तों के सहयोग से हर वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर शिव पार्वती का विवाह महोत्सव का सफल आयोजन करता आ रहा हूँ।उम्र के इस पड़ाव में कई चिकित्सकों ने पहाड़ पर चढ़ने को कई बार मना किया लेकिन भगवान कृपा से अभी भी आराम से पहाड़ पर चढ़ जाता हूँ। उनकी कृपा से मेरे सबकुछ ठीक है।बिना दर्शन के मन मे बेचैनी होने लगती है।जबतक शरीर मे प्राण है भगवान के सेवा में लगा रहूंगा।

Related posts

दर्जनों कुशवाहा समाज के नेता रालोसपा पार्टी से इस्तीफा दिया पार्टी का विरोध करने का संकल्प लिया

admin

आंगनबाड़ी सेविका को दिया गया प्रशिक्षण

ETV NEWS 24

आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चे व पाँच लोग घायल

admin

Leave a Comment