ETV News 24
Other

दर्जनों कुशवाहा समाज के नेता रालोसपा पार्टी से इस्तीफा दिया पार्टी का विरोध करने का संकल्प लिया

गया/बिहार

गया / अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा के बैनर तले पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष कुमार वेंकटेश्वर वर्मा के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों कद्दावर नेता पार्टी से इस्तीफा दिया है, कहा कि रालोसपा पार्टी का विरोध करेंगे।

प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए कुमार वेंकटेश्वर वर्मा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जगदेव बाबू के मिशन को लेकर हम चलेंगे, 100 में 90 सोशित है,90 भाग हमारा है 10 का शासन नहीं चलेगा इस नारा के साथ चलने का संकल्प लिए थे। कुशवाहा जाति सीधा और खेतीबाड़ी मजदूरी कर जीवन चलता है , कुशवाहा समाज के लोगों के साथ गुमराह किया है, हम लोगों तन धन मन से पार्टी को सीचने का काम किए हैं, सभी को दरकिनार कर दिए हैं पार्टी से अकेले नेता बचे हैं, इसके साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि सीट बेचने का भी काम किए हैं सहयोगी दल से पांच टिकट लिए थे जिसमें दो टिकट बेचने का काम किए हैं एक जगह से मैडम को चुनाव मैदान में खड़ा करना चाह रहे थे जब पार्टी के कद्दावर नेता विरोध किया तो खुद वह दो जगह से चुनाव लड़े जहां से वह चुनाव जीते थे वह सीट छोड़ दिए और पार्टी के कद्दावर नेता आलोक मेहता को टिकट नहीं दिए मंत्रिमंडल में 13 कुशवाहा समाज को रखना था एक भी कुशवाहा समाज को नहीं रखें और कुशवाहा समाज के लोगों को गुमराह कर रहे हैं नहीं चलेगी दोहरी नीति हम लोग पार्टी का विरोध करेंगे।

रिपोर्ट- बिप्लव कुमार

Related posts

महाशिवरात्रि को लेकर वीर मेला सज धज कर तैयार , महिलाओं ने की खरीददारी, शिवालयों को सजाया गया।

admin

नागरिकता बिल का विरोध कर रहे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता को पुलिस ने लिया हिरासत में

admin

12 दिसम्बर को सम्पन्न पैक्स मतगणना से असंतुष्ट मंगवार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अभ्यर्थी श्रवण कुमार ने सहरसा जिलाधिकारी को आवेदन देकर पुनः मतगणना कराने का किया मांग

admin

Leave a Comment