ETV News 24
Other

पंचायत समिति सदस्य की बैठक आयोजित

करगहर/रोहतास

पंचायत समिति सदस्यों ने उठाया सवाल

करगहर—प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में पंचायत समिति सदस्य विकास पांडेय ने यह सवाल उठाया कि यहां अंचलाधिकारी विगत 6 महीने से अनुपस्थित हैं ।जिसकी वजह किसान सम्मान योजना के बीस हजार किसानों ने आवेदन पत्र लंबित है ।वहीं दूसरी ओर अंचल के कर्मियों की मनमानी की वजह से खतियान किसी के नाम और रजिस्टर टू में किसी और का नाम दर्ज किया गया है । भूमि का सुधार कराने अंचल में पहुंचे किसानों से मनमानी इन रकम वसूल की जा रही है अंचलाधिकारी के अनुपस्थित रहने की वजह से दाखिल खारिज और किसानों का केसीसी रिन्यूअल के लिए लैंड पोजिशन प्रमाण पत्र भी नहीं बन रहा है । जिससे किसान काफी परेशान हैं
सदस्यों का जवाब देते हुए सीओ सूर्येश्वर कुमार ने कहा कि उन्हें कोचस प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार मिला है । वहीं दूसरी ओर विभाग में कम्प्यूटर आपरेटर की वजह से प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना सहित विभिन्न कार्यों का निस्पादन नह उन्नहोने वीडियो से कम्प्यूटर ऑपरेटरों की माग की बाथक में बाद पंचायत समिति सदस्य सुनील चौबे ने यह सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जो लाभार्थी पैसा देते हैैं उसी का आवाज चयन किया जाता है ।आवास विहीन लोगों के साथ हक मारी की जा रही है ।आवास सहायकों द्वारा चयन में धांधली कर लाभार्थियों से 15 से बीस हज़ार रुपए वसूल कर रहे हैं । इस पर सदस्यों ने जमकर हंगामा किया । सदस्यों को शांत कराते हुए बीडीओ मोहम्मद असलम ने कहा कि आवास योजना के तहत चयन और आवास आवंटन में हेराफेरी करने वाले लोगों का साक्ष्य प्रस्तुत किया जाए । उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि वैसे लाभार्थी जिनसे आवास के नाम पर रुपए वसूले गए हैं ।उनके समक्ष लाया जाए । रुपए वसूलने वाले कर्मियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की जाएगी । सदस्यों ने कहा कि विभिन्न समस्याओं का समाधान आगामी बैठक तक सुनिश्चित करें बैठक में मुखिया गुप्तेश्वर सिंह राजू कुमार सिंह सहित कई प्रतिनिधि थे।

Related posts

मटकी फोड़ देखने के लिए जुटीं हजारों लोगों की भीड़

admin

पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए निकाला गया कैंडल मार्च

admin

उपसचिव के आदेश के बाद ग्रुप डी के कर्मियों को आगामी 31मार्च राहत

admin

Leave a Comment