ETV News 24
Other

मांगे के लेकर दुसरे दिन शिक्षकों का धरना जारी

करगहर/रोहतास

करगहर —बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वधान में शिक्षकों ने दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों में तालाबंदी कर बीआर सी परिसर में धरना दिया । धरना पर बैठे शिक्षकों को संबोधित करते हुए समन्वय समिति के जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है । एक ही काम के दो तरह के वेतन देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार के कार्यों में पारदर्शिता नहीं है ।ऐसी स्थिति में गत वर्ष भी सरकार को अल्टीमेटम देकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर शिक्षक गए थे ।लेकिन सरकार ने शिक्षकों से वार्ता कर आश्वासन दिया । आश्वासनों के बावजूद भी आज तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया । जिससे आक्रोशित शिक्षकों ने विद्यालयों में तालाबंदी कर अनिश्चितकाल धरना करने का निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि मांगे पूरी होने तक तालाबंदी व धरना जारी रहेगा ।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रवि रंजन कुमार और संचालन तेज नारायण पासवान ने किया ।धरना में जस्मुद्दीन अंसारी ,राजू कुमार सिंह, मोहम्मद मुस्तफा, अमरनाथ सिंह ,शिवजी सिंह ,मोहम्मद जाहिद अली, पूनम कुमारी, सावित्री कुमारी ,संजय कुमार रिंकी कुमारी, शामिल थे

Related posts

नहीं फंसेगें निर्दोष पत्रकार : डीआईजी

admin

स्कूलों में लटके ताले, हुए प्रदर्शन

admin

स्वार्थ भरी राजनीति देखकर मन काफी दु:खी होते -समाजसेवी उदय प्रताप सिंह

ETV NEWS 24

Leave a Comment