ETV News 24
Other

बिहारअखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

सासाराम

रोहतास बिहार की धरती ने बुद्ध ,अशोक की धरती है ।यही के चंपारण से महात्मा गांधी ने देश की आजादी की शुरुआत किया ।आप यहां के इतिहास से मोहब्बत का पैगाम लेकर जायेगे ।डीजी सह पुलिस भवन निर्माण निगम के सीएमडी सुनील कुमार ने उक्त बाते छह दिवसीय अखिल भारतीय शूटिंग प्रतियोगिता के समापन पर कही ।उन्होंने प्रतिभगिओ को सम्बोधित करते कहा कि आप यहां के मेहमानबाजी को जरूर याद रखेंगे।उन्होंने कहा कि पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता से विधि व्यवस्था संधारण ,संगठित अपराधी गिरोह से मुकाबला ,आतंकी व उग्रवाद में भी इसकी उपयोगिता है ।उन्होंने पुलिस खिलाड़ियों की कुछ उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते कहा कि हाल ही में 8 से 18 अगस्त 2019 तक चीन में चेंडू में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स प्रतियोगिता में 130 सदस्य भारतीय पुलिस की टीम ने आठ खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर 139 स्वर्ण 81 रजक 66 ब्रोंज पदकों सहित कुल 286 पदक अपने नाम किए।उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के प्रोत्साहन से इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन सम्भव हो सका ।हालांकि वे इस समारोह के उदघाट्न में शामिल नही हो सके ।लेकिन 8 वर्षो के दौरान उनके मार्गदर्शन में बिहार पुलिस ने कई अन्य राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो सकी ।हम सभी के मनोबल को उन्होंने ऊंचा रखा । उन्होंने भाग लेने आये सभी प्रतिभगिओ समेत यहां प्रतियोगिता को आधारभूत सरचनाओ के विकास में पुलिस भवन निर्माण निगम के अधिकारियो व अभियंताओं को बधाई दी जिनके परिश्रम से समय पर यहां सारा संसाधन उपलब्ध हो सका ।श्री कुमार ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ,डीजी सैन्य पुलिस के डीजी एस के सिंघल ,एसपी सह कमाण्डेन्ट सत्यवीर सिंह ,कमाण्डेन्ट पुष्कर आनन्द समेत प्रतियोगिता समिति सभी को बधाई दी । डीजी श्री कुमार एसके सिंघल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया इस मौके पर सभी टीमों ने मार्च पास्ट किया वह सलामी दी बिहार सैन्य पुलिस 2 के डीजी एसके सिंघल ने डीजे सुनील कुमार को अखिल भारतीय शूटिंग प्रतियोगिता का मोमेंट देकर सम्मानित किया साथी डीजे एसके सिंघल ने बिजी प्रशिक्षण आलोक राज एडीशनल डायरेक्टर आईबी विवेक श्रीवास्तव असिस्टेंट सेक्रेटरी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड दिल्ली बीपीसी और समादेष्टा 200 पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बिहार सैन्य पुलिस के डीजे एसके सिंघल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया वहीं कार्यक्रम के समापन के दौरान बिहार सैन्य पुलिस के डीजे एसके सिंघल ने धन्यवाद ज्ञापन किया इस मौके पर सभी टीमों ने मार्च पास्ट सलामी दी

Related posts

ओबरा के बेल रोड से डाबर कंपनी का नकली रैप्पर के साथ धंधेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

सासाराम में डरा रहा कोरोना : पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 51 तक

admin

प्रतिभा निकेतन स्कूल प्रांगण में बच्चो में विकास को लेकर विज्ञान प्रदर्शन का आयोजन किया गया

admin

Leave a Comment