ETV News 24
Other

ओबरा के बेल रोड से डाबर कंपनी का नकली रैप्पर के साथ धंधेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरंगाबाद/बिहार

औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बेल रोड के एक किराने की दुकान में शुक्रवार को डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के द्वारा ओबरा पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान डुप्लीकेट डाबर का अनमोल तेल निर्माण किए जाने से संबंधित 9000 रैपर को पुलिस ने बरामद किया है। धंधेबाज को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की जा रही है। जानकारी देते हुए डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी दिल्ली के पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि ओबरा बेल मोड़ के समीप एक किराने की दुकान में अवैध रूप से डाबर अनमोल तेल निर्माण किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि गुप्त रूप से इसकी सूचना कंपनी को प्राप्त हुई थी। इसकी सूचना औरंगाबाद के एसपी दीपक वर्णवाल को दिया गया। दीपक वरवाल के निर्देश पर तथा ओबरा पुलिस के सहयोग से उक्त दुकान में छापेमारी किया गया है। इस संबंध में कंपनी के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज करने से संबंधित थाने में आवेदन दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि डाबर कंपनी का फर्जी तेल बनाकर बाजार में बेचा जा रहा है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अनमोल तेल निर्माण से संबंधित रैपर बरामद किया गया है। साथ ही बेल रोड स्थित एक किराने की दुकान से अमित कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा। पुलिस काफी मशक्कत के बाद किराने की दुकान से अनमोल तेल लिखा हुआ रैपर के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

Related posts

बेगूसराय में एक घर में भीषण चोरी,लाखों की जेवरात सहित कई समान की चोरी

admin

मानवता के योद्धा

admin

हेरोइन मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार

admin

Leave a Comment