ETV News 24
Other

सीयूएसबी में महिला सशक्तिकरण एवं भारतीय संविधान की भूमिका पर परिचर्चा

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में “महिला सशक्तिकरण एवं भारतीय संविधान की भूमिका” के संदर्भ में पैनल परिचर्चा एवं ‘संविधान को जाने’ विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जन संपर्क पदाधिकारी मो० मुदस्सीर आलम ने बताया कि सीयूएसबी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भारतीय संविधान के 70वें वर्ष के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए बिहार राज्य का संयोजक विश्वविद्यालय मनोनीत किया है।इसी के अंतर्गत सीयूएसबी के विधि विभाग के प्राध्यापक प्रोफेसर डॉ संजय प्रकाश श्रीवास्तव को राज्य संयोजक पदाधिकारी (नॉडल ऑफिसर) के रूप में ज़िम्मेवारी दी गई है।
संविधान दिवस वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत पैनल परिचर्चा में वक्ताओं के रूप में विवि के प्राध्यापकों ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के पश्चात प्रथम पैनेलिस्ट के रूप में शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ० चंद्रप्रभा पांडे ने महिलाओं के उत्थान के लिए शिक्षा की महत्वता को समझायाI वहीँ डॉ० परिजात प्रधान, सहायक प्राध्यापक, समाजशास्त्र विभाग ने महिलाओं की सामाजिक स्तिथि का उल्लेख करते हुए सरोजिनी नायडू के उदहारण को प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा कि महिलाओं के भारतीय संविधान के परिदृश्य में उत्थान के लिए उनकी खुद की भागीदारी महत्वपूर्ण है और इसमें सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाए जा रहे योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाना भी अहम है। अगले पेनलिस्ट के तौर पर विधि विभाग की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती पूनम कुमारी ने वर्तमान संवैधानिक एवं विधिक पहलू पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं के विभिन्न अधिकारों, समाज एवं सरकार में हिस्सेदारी पर बल दिया।
प्रोफेसर संजय प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में महिलाओं को सम्मान देने एवं उनके विभिन्न अधिकारों की रक्षा करने की बात कही I इस अवसर विधि विभाग के संकाय प्रमुख प्रोफेसर पवन कुमार मिश्रा के साथ डॉ० प्रदीप कुमार दास, डॉ० प्रज्ञा गुप्ता, प्रोफेसर एस० एन० सिंह, श्री मणि प्रताप, डॉ० चेतना जयसवाल के साथ विभिन्न विभागों के प्राध्यापक एवं विद्यार्थीगण मौजूद थे | अंत में डॉ० देव नारायण सिंह के धन्यवाद ज्ञापन देते हुए नॉडल ऑफिसर प्रोफेसर संजय प्रकाश श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ० अनन्त प्रकाश नारायण को परिचर्चा के सफल आयोजन पर बधाई दी एवं सभागार में उपस्थित अतिथियों को साधुवाद दिया I

Related posts

मुख्यमंत्री ने भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी प्रदीप कुमार बनर्जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

admin

NRC और CAB के विरोध में आज बिहार बंद का असर भोजपुर में भी

admin

लॉक डाउन के बीच नवदपुर में खूनी टकराव में युवक की हत्या,भूमि विवाद का मामला

admin

Leave a Comment