ETV News 24
Other

कमालपुर में धूमधाम से मनाई गई  जगदेव प्रसाद की 98 वीं जयंती

करगहर/रोहतास

संवाददाता—मो०शमशाद आलम

करगहर—प्रखंड क्षेत्र के कमालपुर में जगदेव बाबू की 98 वीं जयंती गुरूवार को धूमधाम से मनाई गई ।जयंती के अवसर उपस्थित रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू व्यवस्था में बदलाव चाहते थे जगदेव बाबू वर्षों से चली आ रही परंपराओं में परिवर्तन चाहते थे । उनकी परिकल्पना थी कि जन्म लेते ही किसी की कुर्सी फिक्स न हो ,उन्होंने कहा कि जगदेव बाबू के विचारों की कुछ लोग गलत व्याख्या करते हैं । वे समाज के सभी वर्गों के सामाजिक ,आर्थिक व राजनीतिक विकास के पक्षधर थे । सभी वर्गों का विकास चाहते थे । बराबर कहा करते थे कि शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो । जनहित युवा मंच द्वारा विगत लोकसभा चुनाव में रोड़ नहीं तो वोट नहीं की बातें बताई । इस पर उन्होंने कहा कि वोट देने वालों को एहसास दिलाना जरूरी है लेकिन अगर मालिक किसी से चवन्नी मांगता है तो अतिशयोक्ति होगी । उन्होंने कहा कि अपने हक के लिए संगठन बनाकर संघर्ष करना जरुरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनहित युवा मंच के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह तथा संचालन डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने किया । मौके पर पूर्व मंत्री राकेश मौर्या , शिव शंकर सिंह कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह , समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ,पूर्वी जिला पार्षद सदस्य शकील अहमद सीमा कुशवाहा, मंगल कुशवाहा, रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष सरोज सिंह कुशवाहा,संतोष कुमार सिंह ,सुदर्शन सिंह ,अनिल कुमार सिंह, हीरालाल सिंह ,गुप्तेश्वर सिंह ,सुरेश सिंह ,दयाशंकर सिंह ,लवकुश सिंह ,राकेश सिंह ,पिंटू सिंह, रविंद्र सिंह ,संदीप सिंह ,नितेश कुशवाहा,चंद्रमा कुशवाहा, विनोद सिंह, भगवान राय,अयोध्या सिंह, कमख्या सिंह,जनार्दन राय,अरविंद सिंह, संजय तिवारी, चंद्रधन सिंह सहित आदि लोग शामिल थे।

Related posts

मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में श्री विश्वनाथ शिक्षा समिति कलान सुलतानपुर द्वारा रू0 3,50,000/- का चेक सहायतार्थ जिलाधिकारी को किया गया भेंट

admin

बिहार बंद मामले में 12 पर प्राथमिकी

admin

धनरुआ में शिक्षक प्रतिनिधि का चूनाव संपन्न हुआ

admin

Leave a Comment