ETV News 24
Other

छात्र संगठन S I F द्वारा महंगाई चरम सीमा को लेकर प्रेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूँका

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

रिपोर्ट – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – छात्र संगठन sfi ने रामरती इंटर कॉलेज के इकाई कमेटी के छात्रों के साथ कटका खानपुर बाजार के अंदर पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन
पुतला दहन के समय संगठन के जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि आज महंगाई अपने चरम सीमा पर है जिसे ये सरकार रोकने में पूरी तरह विफल है शिक्षा और स्वास्थ्य यह सरकार लगातार महंगी करती जा रही है जिस पर सरकार का अपना कोई हस्तक्षेप नहीं है और ऐसे में गैस सिलेंडर का यह दाम बढ़ना आम जनता के ऊपर ,छात्रों के ऊपर और उनके परिवारों के ऊपर दोहरा मार है। हमारा छात्र संगठन सरकार से मांग करता है कि बड़े हुए गैस के दाम तत्काल वापस लिया जाए और सभी को सस्ती दर पर गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाए इस विरोध प्रदर्शन में साकिब, राजीव,अमन, रोहित,अविनाश, सुधीर समेत दर्जनों छात्र मौजूद रहे।

Related posts

संविधान सभा का आयोजन व्यवहार न्यायालय बेतिया के प्रांगण में सम्पन्न

ETV NEWS 24

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जदयू उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश का कहना देश और प्रदेश में हो रही वीभत्स दुर्घटनाएं व्यवस्था की असफलता का द्योतक व्यवस्था सुधरने की नाम ही नहीं ले रही

ETV NEWS 24

बेगूसराय में आपसी विवाद में 2 युवकों को मारी गोली

admin

Leave a Comment