ETV News 24
Other

NRC और CAB के विरोध में आज बिहार बंद का असर भोजपुर में भी

*माले समर्थकों ने एनएच-30 किया जाम*

*पुलिस ने जाप कार्यकर्ताओं को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आने से रोका*

*जाप कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक*

रिपोर्ट :- शुभम सिन्हा आरा भोजपुर

NRC और CAB के खिलाफ जन अधिकार पार्टी लो० और भाकपा माले के आह्वान पर आज बिहार बंद किया गया है. जिसका असर भोजपुर में सुबह से ही देखा जा रहा है. जाप कार्यकर्ता हाथों में बैनर झंडे लिए आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेंन रोकने के लिए पहुंचे थे. जहां भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों ने जाप प्रदर्शन कारियों को आरा रेलवे स्टेशन के बाहर ही रोक लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. वहीं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा बस स्टैंड के समीप एनएच-30 पर उतर अपना विरोध दर्ज कराया. माले के बंद समर्थकों ने एनएच-30 आरा पटना मुख्य मार्ग पर परिचालन को रोक केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि मौजूदा सरकार एनआरसी और सीएबी की आग में पूरे देश को जलाने का काम कर रही है. अगर समय रहते सरकार जल्द से जल्द इसको नहीं हटाती है, तो पूरे देश में बड़ा आंदोलन होगा और इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

Related posts

नागरिकता कानून के खिलाफ जारी लड़ाई ने मनुस्मृति लाने की भाजपा- संघ के मंसूबे पर पानी फेरा- राम कुमार

admin

कोरोना फाइटर बोल कर पुलिसकर्मी व मीडियार्मी जंग में में हुए शामिल

admin

नवम पातिशाही गुरु तेग बहादुर तपोस्थली सासाराम से 8जून को ऐ तिहासिक गुरुद्वारों का दर्शन करने जत्था होंगी रवाना

admin

Leave a Comment