ETV News 24
Other

विद्यार्थियों की विदाई पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

सासाराम

रोहतास जिला के संतपाल स्कूल के उमा आडिटोरियम में 11वीं साइंस और कामर्स के विद्यार्थियों ने 12वींके विद्यार्थियों (साइंस, कामर्स) की विदाई में फेयरवेल-पार्टी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। चेयरमैन डा. एसपी वर्मा ने पास-आउट विद्यार्थियों को बेहतर करियर बनाने के साथ श्रेष्ठ नागरिक बनने की सलाह दी। विद्यालय की प्राचार्य आराधना वर्मा ने नए सत्र के लिए मिहिर सक्सेना, कुमारी इशा चौहान को मिस्टर और मिस साइंस, आदित्य अग्रवाल, मान्या कुमारी को मिस्टर और मिस कामर्स होने की घोषणा की। शैक्षणिक और अन्य गतिविधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभम वर्मा, साक्षी आलोक, आदित्य राज को स्मृतिचिह्नï भेंट किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अयाना सिंह, रिया पूर्विका, आर्या, अक्षिता, खुशी, सदफ, संजना, सुमित, प्रियांशु, विवेक, स्वाति, प्रीति मानसी, दीक्षा, प्रीति, सिमरन, अतीफ, कैफ, शिवम, अंकित, राजीव, कामरान, रानी रत्नराज ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के संचालन में आरजी तिवारी, एसएन चौबे, राजीव कुमार, धीरज तिवारी, सुमिता आईंच, अभिमन्यु सिंह, अर्जुन कुमार ने योगदान किया।

Related posts

समाहरणालय सभाकक्ष में जिला अधिकारी के अध्यक्षता में इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा के संबंध में बैठक की गई

admin

मसौढ़ी में पुरे धुमधाम से राष्ट्रीय प्रेस  क्लब दिवस मनाया गया

ETV NEWS 24

बिक्रमगंज व नोखा मे नगर निकाय उपचुनाव 9 जनवरी से शुरू

admin

Leave a Comment