ETV News 24
Other

परीक्षा में शांति, अनुशासन सबकी जिम्मेदारी —अराधना वर्मा

सासाराम

रोहतास जिला में सीबीएसई दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के संचालन के लिए संतपाल सीनियर सेकेेंड्री स्कूल के सभागार में सीबीएसई की चेयरमैन अनीता करवल और परीक्षा नियंत्रक डा. सैयम भारद्वाज द्वारा जारी वेब-कास्ट गाइडलाइन शिक्षक-शिक्षिकाओं को दी गई। सत्र-2020 के लिए चयनित सेंटर सुपरिटेंडेंट आरजी तिवारी और डिप्टी सुपरिटेंडेंट आराधन वर्मा ने परीक्षा के लिए चयनित 93 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंटों (शिक्षक-शिक्षिकाओं) को सीबीएसई की गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा संचालन और उत्तर-पुस्तिका के सटीक मूल्यांकन की जरूरी बातों की जानकारी दी। बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े नौ से दस बजे के बीच परीक्षा केंद्र में दाखिल हो जाना है, क्योंकि दस बजे प्रवेश-द्वार बंद हो जाएगा। परीक्षार्थियों से उत्तर-पुस्तिका पर नाम, पिता का नाम, ओएमआर शीट पर क्रमांक, विषय, विषय कोड, मीडियम आफ राइटिंग (लेखन की भाषा)आदि दर्ज होगा। सवा दस बजे प्रश्न-पत्र परीक्षार्थियों को देने के बाद 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढऩे के लिए होगा। साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक का समय उत्तर लिखने के लिए होगा। उत्तर-पुस्तिका के सभी 32 पृष्ठ सही हालात में होनी चाहिए और परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड अच्छी तरह जांच की जानी चाहिए। संतपाल स्कूल परिसर में 20 फरवरी को आईटी (इन्फार्मेशन टेक्नालाजी) की परीक्षा होगी। संतपाल स्कूल की प्राचार्य आराधना वर्मा ने कहा कि सीबीएसई द्वारा बनाया गया परीक्षा केन्द्र आदर्श हो और अनुशासन, शांति स्थापित रहे, इसके लिए सबको तत्पर रहना होगा। सीबीएसई परीक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में संतपाल स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं संजय कुमार, एसएन चौबे, सत्यजीत हाजरा, सुमिता आईंच, माधुरी@ सिंह, विनीता श्रीवास्तव, रेनू पांडेय, अभिषेक कुमार, संग्राम पांडे आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related posts

मखदुमपुर स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती आयोजित की गई

admin

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार फाउंडेशन के माध्यम से भी लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों में बिहार के फंसे लोगों को मिल रही हैं सुविधायें

admin

प्रशासन के चाक चौबंद में मतदान की गिनती शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है

admin

Leave a Comment