मसौढ़ी में पुरे धुमधाम से राष्ट्रीय प्रेस क्लब दिवस मनाया गया
मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के केनरा बैंक आॅफ इंडिया के पहला तल्ला पर उत्सव हाॅल में आर्यभट्ट परिवार मंच के द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस पुरे धुमधाम से मनाया गया। इस सभा अधयता पूर्व शिक्षक सतेंद्र प्रसाद यादव ने किये एवं मंच संचालन पंकज सिंह ने किया।सभा का शुभारंभ करने के लिए मसौढ़ी अंचल अधिकारी योगेन्द्र प्रसाद ने किया। और अंचल अधिकारी ने बताया की मसौढ़ी प्रेस क्लब का जमीन देने की घोषणा किये। और हम अपने जिलाअधिकारी से बात कर जल्द से जल्द मसौढ़ी में प्रेस क्लब का जमीन दिलवाने का काम करेंगे। आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है, और समाज में हमेशा बदलाव आता है।प्रेस समाज को नई दिशा देता है।प्रेस समाज का दर्पण और दीपक दोनों माना जाता है। और मसौढ़ी प्रखंड प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर ने बताया की जो मसौढ़ी के संवाददाता है जान जोखिम कर कर धटना दुर्धटना का संकलन करते हैं। और पुलिस प्रशासन से पहले मीडिया लोग धटना स्थल पर पहुंचने का काम करते हैं। और मसौढ़ी में निडर होकर काम करते हैं। और कई जगह से संवाददाता को धमकियां मीलती है,तपर भी पत्रकार परसानियां झेलते हुए अपना काम करते हैं मौके पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार नागेन्द्र नाथ शर्मा, शिदेश्वर नाथ पांडेय,आर्यभट्ट परिवार मंच के अध्यक्ष डॉ एमके मंगल, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मिठू,दिपक शर्मा, श्याम यादव, बिट्टू कुमार, और गनमान लोग मौजूद रहे।