ETV News 24
Other

मसौढ़ी में नेहरू युवा केन्द्र पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार भारत सरकार के तत्वावधान में “पड़ोस युवा संसद” कार्यक्रम आयोजन किया गया।

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी का त्याग आयोजन “लोक पुकार युवा समिति” दाउदपुर मसौढ़ी के नेतृत्व में कृष्णा गुरुकुल पब्लिक स्कूल प्रांगण में किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री विश्वरंजन जी(भारतीय रेड क्रास सोसायटी प्रभारी) मंच संचालन धर्मेन्द्र कुमार रंगकर्मी ने किया।पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का विषय प्रवेश एन0वाई0भी0 कृष्ण भूषण सिह ने सरकार योजनाओं पर प्रकाश डाले।साथ ही हर योजनाओं पर विभिन्न वक्ताओं ने सरकार द्वारा जनहित में चलाए जा रहे विभिन्न लाभकारी योजनाओं के संबंध में कई बुद्धिजीवी वक्ताओं व युवा साथियों ने अपना-अपना विचार रखें । इन योजनाओं में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्वच्छ भारत, नमामि गंगे, बेटी बचाओ बेटी पढाई, आयुष्मान भारत आदि शामिल हैं । कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत शिक्षक व सामाजिक समरसता के लिए सदैव तत्पर रहने वाले श्री चन्द्रिका शर्मा जी भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के प्रभारी विश्वरंजन जी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री नवल भारती जी और युवा नेता मुकुल कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किये । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ताओं में मुकुल कुमार शर्मा, अवधेश कुमार, नागेन्द्रनाथ शर्मा, सत्यार्थ प्रकाश, शिखा स्वरूप, नवल भारती, आदित्य कुमार आर्टिस्ट, गोल्डी भाई, सुरेन्द्र कुमार, अरविंद नारायण सिंह, मुकेश कुमार गोस्वामी आदि सहित अन्य सैकडों सामाजिक कार्यकर्ता व आमलोग शामिल होकर सफल बनाएं । कार्यक्रम की समापन संकल्प के साथ किया गया ।

Related posts

2020 का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को लगेगा

admin

जान जोखिम में डालकर स्कूली बच्चे कर रहे हैं पढ़ाई

ETV NEWS 24

बेगूसराय में भी सीएए कानून और एनआरसी का जबरदस्त विरोध जारी

admin

Leave a Comment