बढ़ा डेंगू का प्रकोप,करगहर में डेंगू से तीन ग्रास्ति
करगहर–प्रखंड के स्थानीय बाजार करगहर में डेंगू का कहर बढता जा रहा है,बीते पांच दिन में डेंगू से तीन लोगों की ग्रस्ति होने की खबर सामने आ रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार करगहर वार्ड न० तीन के विकाऊ इद्रीसी के चालीस वर्षीय पुत्र सलीम अहमद जो दस दिनों से डेंगू से ग्रास्ति है जिनका इलाज उतर प्रदेश के चंदौली का इलाज चला रहा है वही वार्ड न०पांच का निवासी व पश्चिम जिला पार्षद के पति जितेन्द्र बैठा भी तीन दिनों से डेंगू -बुखार से ग्रास्ति हो जाने से आनन फानन में परिजनों के द्वारा पीएचयू वाराणसी में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चला रहा है,साथ ही साथ करगहर अंचल के अंचलाधिकारी सुजेश्वर श्रीवास्तव भी डेंगू बुखार से ग्रास्ति होने के बाद छुट्टी लेकर इलाज के लिए बाहर चले गये जहाँ बाहर में इलाज चल रहा है। डेंग खबर लगते ही लोगों में हड़कंप बचा हुआ है लोगों कहना है कि बहुत दिनों दवा का छिड़काव नही हो पाई है इस के लेकर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोई कदम नही उठाया जा रहा है।