Otherअधिकारियों ने सोन नदी में नाव से छठ घाटों का किया निरीक्षण by ETV NEWS 24October 31, 20190 शेयर0 अधिकारियों ने सोन नदी में नाव से छठ घाटों का किया निरीक्षणडेहरी/ रोहतास/बिहारहिंदुओं का महान आस्था का पर्व छठ व्रत में अनुमंडल प्रशासन इस समय बहुत ही तनाव में दिख रहा है तनाव की वजह सोन नद में बढ़ते जलस्तर के बीच पहली बार पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने सोन नद तट स्थित कई छठ घाटों को लेकर तनाव में है. छठ घाटों की बैरिकेटिंग, लाइट की व्यवस्था, साफ-सफाई व लाल कपड़े के खतरे के निशान का प्रतीक लगाने का निर्देश नगर परिषद को दिया गया है. बुधवार की सुबह एसडीएम लाल नाथ ज्योति सहदेव, एएसपी संजय कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और छठ पूजा समिति के सदस्यों ने नाव पर सवार होकर छठ व्रत हेतु इस पार से उस पार तक सोन नद का निरीक्षण किया. साथ हीं साथ गोताखोरों व मछुआरों की मदद से पानी का गहराई आंका गया. इस दौरान आदित्य मल्टीकॉम कंपनी के अधिकारी पंकज कुमार और मोहम्मद अफताब ने छठ घाट निर्माण में कंपनी द्वारा व्रतियों के लिए हर संभव सहयोग करने की बात प्रशासनिक अधिकारियों से की. सोन नद का चार घंटे तक निरीक्षण के बाद पुलिस प्रशासन ने करीब आधा दर्जन छठ घाटों को खतरनाक बताया. एसडीएम ने बताया कि सोन के बिगड़े हुए हालात और इंद्रपुरी बराज से पानी छोड़े जाने के कारण सुधा डेयरी, टालबांस, स्पाइसी हॉट, इमलिया घाट, एनीकट घाट, लखपति पार्क घाट तथा एसपी आवास के समीप छठ घाट खतरनाक हो गए है। इसके अलावे शिवगंज, लाइफ लाइन छठ घाट, बालगोविंद बीघा, पाली, मकराइन आदि छठ घाट पर सोन नद में सोन तट से लेकर 10 फीट गहराई तक बैरीकेटिंग करने का निर्देश नगर परिषद को दिया गया है। इसके अलावा छठ घाट की मरम्मती, संपर्क पथों की मरम्मती, संपूर्ण सफाई, प्रकाश का व्यवस्था का जिम्मा भी नगर परिषद को दिया गया है. पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने शिवम पूजा समिति शिवगंज द्वारा निर्माण हो रहे चचरी पुल का भी निरीक्षण किया और पूजा समितियों क�