ETV News 24
Other

ऋण कार्जदारों के घर वारंट के साथ पंहुची पुलिस

करगहर/रोहतास

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर–प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक करगहर के द्वारा ऋण वसूली अभियान के तहत विशेष पुलिस बल का प्रयोग करते हुए बैंक प्रबंधक प्रवीण कुमार झा,व रिकवरी पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद सहित आदि पदाधिकारी के गठित टीम ने स्थानीय थाना के पुलिस बल के साथ ऋण वसूली के लिए विभिन्न गांव गोरी,सिढ़ी ,पिपरी,गोगहरा, झलखोरा,चौबेबरेहटा,अररूआँ,कुम्हिला,अकोढ़ी,भलूनी,सहित विभिन्न के ऋण कार्जदारों के घर जाकर कोर्ट से जारी किये गये निलामी वांरट व गिरफ्तार वांरट देते हुए पदाधिकारी के द्वारा कार्जदारों को अपना ऋण खत्म करने का आदेश देते हुए कहा गया कि कोर्ट द्वारा निर्धारित तिथि 8फरवरी को सासाराम में लगने वाली लोक अदालत में होने वाले समझौता शिविर में शामिल होकर समझौता कराकर अपना ऋण खत्म करें या फिर जेल जाने को तैयार रहें।अगर कार्जदारों अपना ऋण चुकता नही करते है तो कोर्ट के आदेश पर उनके द्वारा लोन लेते समय जो सभी जगह गिरवी रखा गया है उसे निलाम कर बैंक अपना लोन का रूपया वापस ले सकती है।

Related posts

लॉकडाउन में बालू खनन को नहीं मिली मंजूरी, फिलहाल स्टोर किया हुआ बालू ही बिकेगा

admin

पूर्व विधायक समेत दो के विरूद्ध इश्तेहार

ETV NEWS 24

सीएए- एनआरसी एवं एनपीआर से सरकार का पीछे हटना मंजूर नहीं, इसे वापस लें- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

admin

Leave a Comment