ETV News 24
Other

प्रशिक्षण कार्याशाला द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

प्रखंड अंतर्गत व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यशाला पूर्ण किये प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जन शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित केन्द्र में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के गुर सिखाए गये और सुखद भविष्य की कामना की गई। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने स्वरोजगार लधु उद्योग व कुटीर उधोग से जुड़कर आत्म निर्भर बनाने के लिए मिलने वाली सरकारी सहयोग एवं वित्तीय सहायता की जानकारी दी। संस्थान की निदेशिका डॉ ऋतु रानी ने लोगो को उनके जीवन को सुखी एवं समृद्ध बनाने के लिए हौसला बढ़ाते हुए कहा कि स्वरोजगार से जुड़ने पर संस्थान द्वारा हरसंभव सहयोग किया जाएगा। नपं के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ मुन्ना राज ने संस्थान द्वारा दी जा रही सेवा की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा निरंतर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जा रहा जो महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल है।
ज्ञात हो कि संस्थान द्वारा युवतियों व महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई-कढ़ाई व ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जाता है। समारोह में नपं अध्यक्ष पिंकी कुमारी, अध्यक्ष प्रतिनिधि हरिओम यादव, वार्ड पार्षद सिंधु जैन ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रेषण कार्यक्रम पदाधिकारी बलिराम कुमार ने किया। मौके पर अनुदेशिका अनुराधा शर्मा, मीणा देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

सीयूएसबी में ‘अभिव्यक्ति रचनात्मक लेखन’ कार्यशाला का सफल समापन

admin

फाइनल फुटबॉल मैच में मसौढ़ी ने चाकंद को 2- 0 से पराजित कर विजेता कप पर जमाया कब्ज़ा

ETV NEWS 24

26 लोगों की मेडिकल टीम ने की जांच , एक महिला समेत दो को भेजा गया

admin

Leave a Comment