ETV News 24
Other

पुलिस छापामारी के दौरान नक्सली दस्ता का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

मुंगेर/बिहार

मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान नक्सली दस्ता के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार नक्सली लखीसराय, मुंगेर और जमुई जिलों में काफी सक्रिय था तथा पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने मुंगेर जिला के खड़गपुर थाना अंतर्गत दरियापुर निवासी आशुतोष कुमार को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार नक्सली आशुतोष कुमार के खिलाफ मुंगेर जिला के लड़ैया टांड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज थी. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि नक्सली दस्ता के सक्रिय सदस्य आशुतोष कुमार के खड़गपुर इलाके में होने की सूचना पर छापामारी दल का गठन किया गया था. सदर एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष कमल किस्कू, खड़गपुर थानाध्यक्ष मिंटू कुमार शामिल थे. लड़ैया टांड़ थानाध्यक्ष पिछले तीन दिनों से इसकी गिरफ्तारी के लिए रेकी कर रहे थे.

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आशुतोष कुमार के खिलाफ लड़ैया टांड़ थाना कांड संख्या 36/19 दिनांक -03.09.2019 धारा 25(1-बी) ए, 26,35 आर्म्स एक्ट, 18/20/22/23 यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज थी. विगत तीन सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि लड़ैया टांड़ थाना अंतर्गत न्यू बैसरा गांव के पीछे पहाड़ियों पर नक्सली दस्ता की बैठक चल रही है तथा किसी वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सलियों द्वारा बैठक आयोजित की गई थी.

उसी सूचना पर स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा छापामारी कर एक नक्सली गोरेलाल नैया को बंदूक और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. पहाड़ी पर पुलिस छापामारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले थे. पुलिस ने वहां से काफी संख्या में नक्सली साहित्य और दूसरे आपत्तिजनक सामानों को बरामद किया था. दरअसल नक्सली उस बैठक में नक्सली गतिविधियों पर विचार विमर्श के लिए जुटे थे. पर्चे पोस्टर में बंदियों की रिहाई कराने तथा दूसरे नारे भी लिखे थे. पुलिस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार नक्सली गोरेलाल नैया के स्वीकारोक्ति बयान पर 19 माओवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
गिरफ्तार आशुतोष कुमार माओवादियों को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराते थे, माओवादियों को पुलिस गतिविधियों की सूचना देते थे और बैठकों में शामिल होकर रणनीतियां तैयार करते थे.

सदर एएसपी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गिरफ्तार आशुतोष कुमार भी वारदात को अंजाम देने की रणनीतियां तैयार करने के लिए नक्सली दस्ते की बैठक में शामिल हुआ हुआ था. गिरफ्तार माओवादी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापामारी दल को पुरस्कृत किया जाएगा.
************************************
इसके अलावा लड़ैया टांड़ थाना ने लड़ैया टांड़ थाना कांड संख्या 53/19 धारा 366 (ए) तथा 8 पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है.

Related posts

कोरोना वायरस(covid-19) के दृष्टिगत देखते हुऐ जिला अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे अधिकारियों के साथ समीक्षाबैठक

admin

प्रवासी मजदूरों के घर आने से लोगों में दहशत

admin

पहली बार नोखा में गणतंत्र दिवस का कार्ड उर्दू में छपी, कार्ड में दिखी एकता का प्रतीक

admin

1 comment

Anwar Ahmad February 3, 2020 at 2:24 am

Sir
Balrampur uttar pardesh se work karna chahere hai with team k sath

Reply

Leave a Comment