ETV News 24
Other

कोरोना वायरस(covid-19) के दृष्टिगत देखते हुऐ जिला अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे अधिकारियों के साथ समीक्षाबैठक

उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

अंबेडकर नगर – जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद मैं संचालित समस्त सेवाओं को और दुरुस्त बनाने हेतु इस कार्य हेतु लगाए गए अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक किया गया । बैठक के दौरान जनपद अंबेडकरनगर में जमात से आए 85 लोगों की सूची प्राप्त कर ली गई है सूची के आधार पर जनपद के समस्त विधानसभाओं में इन समस्त लोगों की तलाश जारी हैl बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार ने अवगत कराया कि आज 15 सेन्स्टिव लोगों की रिपोर्ट आई है जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए हैंl बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो व्यक्ति क्वॉरेंटाइन किए गए हैं उनके साथ कोई दूर व्यवहार नहीं होना चाहिएl सभी व्यक्तियों को चा सम्मान के साथ रखते हुए उनकी सभी आवश्यकता की पूर्ति तत्काल और त्वरित किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए अन्यथा की दशा में लापरवाही बरतते पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगीl अधिकारियों को सचेत करते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें 14 से 15 दिनों के उपरांत उन्हें स्वच्छ सम्मान घर वापस कर दिया जाना सुनिश्चित किया जाएl साथ ही साथ जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण सभी जनप्रतिनिधि से वार्ता कर उनके क्षेत्रों की सभी व्यवस्थाएं तत्काल दुरुस्त कराएंl समस्त नगर निकायों में साफ-सफाई एवं पार्किंग की व्यवस्था निरंतर सुचारु रुप से संचालित होना चाहिए जिलाधिकारी जनपद के समस्त बड़े होटल मालिकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में वार्ता कर उन होटलों में क्वॉरेंटाइन हेतु कमरों के लिए निर्धारित रेट सूची मांगी ताकि आगामी समय में यदि जरूरत पड़ती है तो उनके होटलों का भी प्रयोग क्वॉरेंटाइन हेतु किया जा सके बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, डीएसओ, खाद्य औषधि अधिकारी, कंट्रोल रूम प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Related posts

बिजली के तार से 20 बीघा का पुआल जलकर खाक

admin

“मसौढ़ी में भूखे प्यासे यूपी व एमपी के इन गरीब परिवारों को ईटीवी न्यूज24की पहल का असर,@# Etv News 24”

admin

घरों में दुबके रहे लोग

admin

Leave a Comment