ETV News 24
Other

पहली बार नोखा में गणतंत्र दिवस का कार्ड उर्दू में छपी, कार्ड में दिखी एकता का प्रतीक

सासाराम

रोहतास जिले के नोखा प्रखंड और नगर पंचायत में इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर, इस बार हिंदी के साथ उर्दू में भी निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। गणतंत्र दीवस के अवसर पर हिंदी और उर्दू दोनों में निमंत्रण कार्ड को छपवाया गया है। यह नोखा प्रखंड में पहली बार देखा गया है कि निमंत्रण कार्ड पर हिंदी एवं उर्दू में प्रिंट कराया गया है।इस नया पहल पर लोगो मे कार्ड को लेकर चर्चा की गई है। लोगो मे यह चर्चा का विषय बना हुआ है इस कार्ड का संदेश एकता का परिचय को दर्शाता है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान ने बताया कि देश के लिये यह बहुत जरूरी है। यह कार्ड से एकता का परिचय बनेगा बीडीओ राम जी पासावान ने बताया कि उर्दू द्वितीय भारतीये भाषा है। इसलिए निमत्रण पत्र पर उर्दू जरूरी है। चुकी इसे लिखने वाला नही मिलता है। उर्दू लिखने वाला मिल गया तो निमंत्रण कार्ड एव सभी सरकारी भवन पर उर्दू में लिखा गया।

Related posts

“कटिहार में सी आई टी यू पार्टी के तरफ से ऑटो चालकों के बीच बाटा जा रहा है राशन@# Etv News 24”

admin

चिलचिलाती धूप में रोड़ पर खड़े होकर कोरोना से लड़ने के लिए ड्यूटी पर डटे रहे बीडीओ व प्रशासन।

admin

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने किया जन हुकांर सभा का आयोजन

ETV NEWS 24

Leave a Comment