ETV News 24
Other

बच्चों के शासक नहीं, सच्चे परामर्शदाता बने-महिला प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष-गुलबासो पांडेय

करगहर/रोहतास

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर— बच्चों के शासक नहीं, बल्कि सच्चे परामर्शदाता बने ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके. बाल्यावस्था मनुष्य जीवन की एक आधारशिला है. यहीं से बच्चे के भविष्य का निर्माण शुरू होता है. इसके लिए चाहिए कि छोटे-छोटे बच्चों को छोटी छोटी आदतों का परिष्कार भी इस प्रकार सिखाया जाये कि उसका व्यक्तित्व सुंदर और सुगढ़ बने प्रत्येक बालक में महान बनने की शक्ति और संभावना विद्यमान रहती है. उक्त बातें शनिवार की रात प्रखंड क्षेत्र के बकसड़ा पंचायत के भगवानपुर गांव में सरस्वती पूजा के मौके पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान भाजपा महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुलबासो पांडेय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही. वहीं प्रखंड प्रमुख गुडिया देवी ने कही कि बच्चे पूजा पाठ के साथ -साथ पढ़ाई पर भी विस्तृत रूप से ध्यान दें,वहीं बकसड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुस्ताक अहमद ने कहा कि माँ सरस्वती विधा की अधिष्ठात्री देवी है.बिना विधा के मनुष्य में मानवता नही आती।सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार ने की.जबकि मंच का संचालन दयाशंकर पांडेय द्रारा किया गया।
मौके पर महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डोमा राम, चंदन सिंह, सुरेंद्र सिंह पटेल, अजय कुमार कोषाध्यक्ष, सुदर्शन यादव समाजसेवी, दिनेश सिंह, संजय शुक्ला गांधी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

गंगा प्रसाद के घर मे ग्राम प्रधान की दबंगई घर में घुसकर महिला के साथ की मारपीट

ETV NEWS 24

मसौढ़ी व दनियावां में नल जल योजना की हुई जांच

ETV NEWS 24

होली त्यौहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस की संयुक्त फ्लैग मार्च

admin

Leave a Comment