ETV News 24
Other

ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के 14 वाँ जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया

करगहर/रोहतास

रोहतास जिला के करगहर के महेंद्र कॉम्प्लेक्स में शनिवार को ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के 14 वाँ जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुरुआत करगहर बाजार में सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर गया ,जो मोटरसाईकिल रैली महैन्द्र कम्पलेक्स से निकलकर सिरिसिया व प्रखंड के होते हुए महेंद्र कंपलेक्स पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया । सभा स्थल पर सर्वप्रथम संगठन के वरिष्ठ एवं पूर्व अध्यक्ष बलिराम राय ने झंडोत्तोलन कर शुरुआत की । उसके बाद शहीद बेदी पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किये । उसके बाद रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में सभा की गई। सभा के मुख्य वक्ता संगठन के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रमोद प्रभाकर ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं पर कोई बात नहीं कर रही सिर्फ हिंदू मुसलमान हिंदुस्तान पाकिस्तान की बात करते हैं । नफरत फैलाकर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। नौजवानों मे रोजगार, महंगाई, गरीबी,भुखमरी शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्या विकराल है । इस पर मोदी सरकार का ध्यान नहीं है। अमीरी गरीबी की खाई चौड़ी होती जा रही है। किसान संकट में है मजदूर वर्ग शोषण के शिकार हैं।कार्पोरेटो की संपत्ति लगातार बढ़ रही है।सीएए और एनआरसी जाति और धर्म के आधार पर लागू कर बांटो और राज करो नीति पर चर्चा चल रहे हैं। इस काले कानून के विरोध में देश में धरना प्रदर्शन हो रहा है।वहीं भापका का पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सासाराम में शुक्रवार रात्री में आठ बजे संगम मेडिकल के मालिक एवं वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष शिवचरण गुप्ता के साथ घटिय छिनौती घटना का निंदा करते हुए कहा कि डीएसपी कार्यालय से मात्र सौ गज की दुरी पर मेडिकल दुकान के मालिक से पांच लाख रुपये छीन लिया गया। अभी तक इस घटना में किसी की गिरफ्तारी तक नही हुई। शासन प्रशासन से इस सभा के माध्यम से मांग की जाती है कि 48 घंटे के मे अपराधियो को गिरफ्तार एवं रूपयो की बरामदगी नही की जाती है तो जुझारू आंदोलन किया जाएगा।

Related posts

इंटरमीडिएट की छात्रा की सर्पदंश से हुई मौत

ETV NEWS 24

बिहार बंद का मिलाजुला असर दिखा बिहटा में।

admin

नंदनी मिष्ठान भंडार के मालिक पवन पांडे के हत्या के विरोध में दुकान बंद

ETV NEWS 24

Leave a Comment