ETV News 24
Other

नंदनी मिष्ठान भंडार के मालिक पवन पांडे के हत्या के विरोध में दुकान बंद

जहानाबाद से आसिफ निशात की रिपोर्ट


जहानाबाद /बिहार:- ज़िले के हुलासगंज बाजार बंद हुलासगंज बाजार के दुकानदारों द्वारा स्वेच्छा से नंदनी मिष्ठान भंडार के मालिक पवन पांडे के हत्या के विरोध में दुकान बंद रखा ज्ञात हो की बीती रात हुलासगंज बाजार में मिठाई दुकानदार रजनीकांत पांडेय उर्फ पवन की हथियार बंद अपराधियों ने  गोली मारकर हत्या कर दी थी और फ़रार हो गए 
  हुलासगंज दुकानदार बसंत साव जितेंद्र कुमार आदि अनेकों दुकानदारों ने बताया कि इस तरह की घटना से हम लोग कैसे व्यापार कर सकते हैं हम लोग इसका घोर निंदा कर रहे हैं वहीं राजेंद्र साव दुकानदार ने कहा कि हम सब दुकानदार इस घटना को देखकर लगता है कि हम लोग असहाय हैं वही मेन रोड गया इस्लामपुर को जाम किया गया जिसे प्रशासन के समझाने और हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ़्तार करने के आश्वासन के बाद जाम टुटा 

Related posts

इंदौर से आए दो प्रवासी मजदूरों को किया गया क्वारंटाइन

admin

रामनवमी पर नहीं निकाला जाएगा भव्य जुलूस

admin

80 बोतल बिदेशी शराब के साथ एक तस्करी गिरफ्तार ,बरका काना पैसेंजर से ला रहा था शराब

admin

Leave a Comment