ETV News 24
Other

मसौढ़ी में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में कृष्णा गुरुकुल पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी में विभिन्न प्रकार के गीत संगीत और नृत्य प्रस्तुत किए । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राइवेट स्कूल संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार अकेला और सचिव चंदन भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किए । कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देश भक्ति, ईश्वर भक्ति लोक नृत्य आदि से संबंधित बहुत ही सुंदर और मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस मौके उपस्थित विद्यालय के निदेशक विश्वरंजन ने उपस्थित बच्चे एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है और इसी के अंतर्गत प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई के साथ साथ नृत्य संगीत जूडो कराटे स्पीच आदि का भी प्रशिक्षण प्रदान किए जाते हैं । अध्यक्ष चंदनकुमार अकेला और सचिव चंदन भारती जी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किये। उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में सुनील सम्राट, नवल भारती, सुप्रसिद्ध लोक गायक एसके तूफानी, धर्मेन्द्र कुमार, अरविंद नारायण सिंह मुकेश कुमार गोस्वामी श्याम कुमार अमित कुमार प्रोफेसर सुबोध कुमार सिन्हा रवि कुमार अभिषेक कुमार पियूष कुमार शिवम दीपू यादव सत्य विजय शिवम विकास शिवा जी सन्नी अभय कुमार विवेकानंद शिखा स्वरूप पूजा भारती काजल सोनी मैडम आदि सहित बहुत से लोग शामिल थे । कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में सोनम कुमारी अंशु शगुन प्रीति काजल रिमझिम तनु खुशी नेहा वैभव अमृत आनन्द रवि कुमार अनुष्का तनु रानी कोमल पूजा साक्षी रूपा मुस्कान ममता केसर नंदिनी राजा आयुष गौतम विकास राज अंकित प्रिया सुरुचि निधि लक्ष्मी जेनी मनी कोमल ममता अंजलि वंदना रितु चांदनी प्रिया विद्या सुनीति गुड़िया पंक्ति पल्लवी अमृता गुनगुन आदि प्रमुख थें । कार्यक्रम में काफी संख्या में संगीत प्रेमी श्रोता भी उपस्थित थे । सभी बच्चों के परफोर्मेंस से खुश थे और ताली बजाकर विद्यार्थियों का हौसला अफजाई कर रहे थे। सभी पार्टिसिपेंट को विद्यालय परिवार की ओर से मेडल और पेन आदि से श्री चन्द्रिका शर्मा जी के हाथों से सम्मानित कराये गये ।

Related posts

कोरोना वायरस जैसे महामारी को दखते हुए उद्योगपति मो,अतहर खाँ द्वारा गरीबों के लिए राशन किट पहुँची ताकि कोई भूखा न रहे

admin

नागरिकता कानून वापस लेने की मांग पर सत्याग्रह आंदोलन 46 वें दिन भी जारी रहा

admin

गैस लीकेज के दौरान एक ही परिवार के पाँच लोग झुलसे

ETV NEWS 24

Leave a Comment