ETV News 24
Other

नागरिकता कानून वापस लेने की मांग पर सत्याग्रह आंदोलन 46 वें दिन भी जारी रहा

समस्तीपुर/बिहार

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

लोकतांत्रिक देश में आंदोलनकारियों को सरकार निशाना न बनाएं- सरदार जबरजंग सिंह।

सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने की मांग पर समाहरणालय के समक्ष 10 जनवरी से संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शुरू सत्याग्रह आंदोलन सोमवार को 46 वें दिन भी अनवरत जारी रहा। इस अवसर पर सत्याग्रह स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता तीन सदस्यीये अध्यक्षमंडल क्रमशःक्रमशः सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मसूद जावेद एवं सादिया जैनब ने किया। में मेराज आलम एवं खालीद अनवर ने संचालन किया। मसिर आलम सिद्दिकी, खालिद अनवर, पप्पू खान, शाद अहमद, मोहम्मद रुबैद, रामविनोद पासवान, जितेंद्र सिंह चंदेल, सुनील कुमार, जानवी कुमारी, प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, द्राख्शा जबी, उजमा रहीम, नसरीन अंजुम, गंगा प्रसाद पासवान, नसीम अब्दुल्ला, मो० तमन्ना, मो० नौशाद, मो० जावेद, समेत अन्य दर्जनों वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में एनआरसी नहीं होने देने की बात करते हैं लेकिन एनआरसी का विरोध कर रहे प्रशांत किशोर एवं पवन वर्मा को जदयू से हटा देते हैं। उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार बिहार में एनआरसी नहीं होने देना चाहते हैं तो सदन के अंदर एनपीआर रोकने का प्रस्ताव पारित करें। वक्ताओं ने कहा कि बिहार की जनता अब नीतीश बाबू के झांसे में नहीं आने वाली नहीं है। नीतीश पलटू चाचा है। ये हमेशा पलटते रहते हैं। अब बिहार की जनता को इनकी बातों पर ऐतबार नहीं है। मौके पर पंजाब के भटिंडा से आये सरदार जबरजंग सिंह एवं राजस्थान से आये सरदार भगवान सिंह ने भी सभा को संबोधित किया।

Related posts

भागलपुर शहर में कोचिंग संस्थान में छात्राओं का हुआ यौन शोषण

admin

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक

ETV NEWS 24

होली क्रश स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया

admin

Leave a Comment