ETV News 24
Other

कोरोना वायरस जैसे महामारी को दखते हुए उद्योगपति मो,अतहर खाँ द्वारा गरीबों के लिए राशन किट पहुँची ताकि कोई भूखा न रहे

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – लाॅक डाउन और कोरोना वायरस के बीच का अंतर बस इतना मात्र हैं । की कोरोना हारे और देश जीते इसके लिए *शासन व प्रशासन के जतन,महफूज़ रहे अपना वतन की शैली पर ही सारे नियम कायदे लागू हैं ।अब समझना देश वासियों को हैं की हमारी हिफाजत के लिए पुलिस,चिकित्सक व चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कर्मचारी,सफाई कर्मी और इनके बीच लोगों के लिए अपना बेहतरीन प्रतिशत देनेवाले समाजसेवियों की कोशिशे बेकार न जाए इस लिए निर्धारित किए गए सभी नियमों का पालन हो
कोविड19: कोरोना वायरस को देश में फैलने से रोकने के लिए लंबी अवधि का लांक डाउन चल रहा हैं । राष्ट्रहित में जब बडे़ फैसले लिए जाते हैं । तो उसका लाभ भी बडा़ ही होता हैं ।नुकसान भी होता हैं । परंतु जब राष्ट्र के हिफाजत का मसला हो तो ऐसे नुकसान का कोई मायने नही होता ।क्योकि देश सुरक्षित रहेंगा तभी देश वासी भी महफूज़ रहेगें इन्हीं बातों को लोग सोचने लगे तो निश्चित रूप से कोरोना वायरस की चैन तोड़ने के लिए देश में चल रहे लांक डाउन में लोगों को होनेवाली परेशानियां बहुत छोटी लगने लगेंगी ।
हलाकि लोगों की आम जनता की समस्याओं से निपटने के लिए दूर दराज बैठे डाँक्टर,इंजीनियर,उद्योगपति सब अपने,अपने साधन से लोगों की जरूरतें पूरी करने में लगें हुए हैं । बात कर रहें हैं ।जनपद के दूबेपुर वि,ख,बनकेपुर निवासी उद्योगपति मो,अतहर खान की जिनके द्वारा राहत सामाग्री भेजने का सिलसिला शुरू हो गया हैं ।बीती रात मो,अतहर खां की राहत सामाग्री समाजसेवी पप्पू रिजवान के द्वारा शहर के लाला का पुरवा पहुँची जहा पूर्व सभासद मो,जाहिद,प्रवीन श्रीवास्तव व नवीन शुक्ला ने वार्ड नं,8 में रात के अंधेरे में जरूरतमंदों के घरों मे पहुँचाने का काम किया समाजसेवी पप्पू रिजवान ने बताया की मो,अतहर खां साहब मेरे ,समधी, के द्वारा जरूरतमंदों को जो भी खाद्य सामाग्रियां भेजीं गई हैं ।उसे स्थानीय जन प्रतिनिधि व संभ्रांत लोगों के द्वारा चुपचाप रात में लोगों के घरों मे भेजवाने का काम किया जा रहा है

Related posts

एसपी शिवहरि मीणा किया सराहनीय कार्य स्टाफ संग के साथ गन्ने से लदा हुआ ट्रैक्टर बीच सड़क पर हुआ बंद लगाया धक्का

admin

समस्तीपुर में लॉक डाउन से पीड़ितों गरीब- मजदूरों के बीच मानवाधिकार सदस्यों ने मानवता दिखाया और भोजन का वितरण किया।

admin

प्रेम गैस एजेंसी मालिक की बेटी ने मारी खुद को गोली सदर अस्पताल में हुई मौत

admin

Leave a Comment