बिसवां, सीतापुर/उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई नन्द किशोर कैलाश चन्द्र महाविद्यालय टिकरा, बिसवां, सीतापुर के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक प्रभावी सफाई अभियान का आयोजन किया। इस अभियान में न केवल स्थानीय केंद्र को स्वच्छ बनाया गया, बल्कि सामुदायिक जागरूकता को भी बढ़ाया।
महाविद्यालय के संरक्षक डॉ० सुधाकर वर्मा व कार्यक्रम अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह, अंकित वर्मा जी के नेतृत्व में लगभग 200 स्वयंसेवकों ने “स्वच्छता ही सेवा 2024” अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को इकट्ठा करके उसका समुचित निस्तारण किया और महाविद्यालय परिसर में झाडू लगाकर सफाई की। उन्होंने अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। जिससे अभियान और भी प्रेरणादायक बन गया। महाविद्यालय के संरक्षक डॉ० सुधाकर वर्मा ने बताया कि यह स्वच्छता अभियान विगत 17 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 02 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें स्वयंसेवक महाविद्यालय परिसर और चयनित गांवों के सार्वजनिक स्थलों पर गहन सफाई कर गाँव-गाँव रैली का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना है। कार्यक्रम की पूर्णाहुति 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी जयंती के दिन होगी।