ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

आइए साक्षात नर्क के दर्शन करने हैं तो मेरे ग्राम गोपालपुर में आइए:—–

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से)

करहल मैनपुरी

*साक्षात नर्क देखना है तो मेरे ग्राम गोपालपुर में आइए –यह कहना है करहल तहसील क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम गोपालपुर के तमाम ग्रामीणों का जो बारिश के पानी के जलभराव के चलते अब नारकीय जीवन जीने को विवश हैं*

*गंदे पानी एवं बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था न होने से गांव में संक्रमण रोग फैलने की संभावना/ग्रामीण आवागमन को लेकर हुए खासे परेशान*

*स्थिति इतनी दयनीय है कि गांव के छात्र-छात्राएं विद्यालय भी नहीं पहुंच पा रहे हैं परिवारी जन भी छात्र छात्राओं को जलभराव के चलते स्कूल भेजने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं*

*आवागमन के दौरान ग्रामीण दूषित पानी में गिर कर हो रहे हैं चोटिल /जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी समस्या निदान के लिए बंद कर बैठे हैं आंखें*

*बड़ा सबाल:—-पानी निकाली के के लिए कब खोदा जायेगा नाला ? —-ग्राम के सरकारी तालाब कब होंगे अबैध कब्जेधारको से मुक्त*

*ग्रामवासी बीटू यादव का कहना है कि गांव की मुख्य सड़क पर जलभराव होना बेहद चिंता का विषय है सड़क पर जलभराव जनहानि को जन्म दे सकती है अधिकारियों को मौके पर आकर निरीक्षण कर गांव की बदहाल जल निकासी व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए*

*जितेंद्र कुमार बताते हैं कि जलभराव से आए दिन लोगों को दूषित पानी में घुसकर अपने घरों तक जाना पड़ रहा है समस्या निदान का सब्र अब टूटने की कगार पर है कभी भी ग्रामीण एकजुट होकर तहसील मुख्यालय पर समस्या निदान के लिए लामबंद हो सकते हैं*

छात्राओं में गुंजन कुसुम सूची रश्मि आराध्य कंचन आदि छात्र-छात्राओं का कहना है कि अगर सड़क पर शीघ्र ही दूषित पानी जल भराव की समस्या दूर नहीं हुई तो मेरी पढ़ाई छूट जाएगी *एसडीएम अंकल मेरी गांव की समस्या दूर कर दीजिए*

*ग्राम वासियों ने भी जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी आदि तमाम अधिकारियों से शीघ्र समस्या निदान के लिए कदम उठाए जाने की मांग की है*

Related posts

सीतापुर की जनसुनवाई शिकायत प्रणाली पर अधिकारियों द्वारा किया जाता है फर्जी निस्तारण

ETV News 24

सुल्तानपुर ट्रामासेंटर खुलवाने को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष डी पी गुप्ता द्वारा जिला अधिकारी समेत मुख्यमंत्री व भारत सरकार को किया ईमेल

ETV News 24

नेताजी मुलायम सिंह यादव का राजनैतिक सफर

ETV News 24

Leave a Comment