ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

हार्वेस्टिंग के बाद बिखरे अवशेषों में आग लगाने से एक दर्जन से अधिक किसानों के 30 बीघे गेहूं की खड़ी फसलें जलकर राख

करगहर रोहतास

मंगलवार को कौआडीह गांव के बधार में हार्वेस्टिंग के बाद बिखरे अवशेषों में आग लगाने से एक दर्जन से अधिक किसानों के 30 बीघे गेहूं की खड़ी फसलें जलकर राख हो गई । किसानों ने‌ स्थानीय प्रशासन को सूचना दी

घटना के संबंध में किसानों ने बताया कि राघोपुर गांव के बधार में गेहूं की हार्वेस्टिंग समाप्त हो गई थी । खेतों में पड़े डंठलों के अवशेषों को रीपर मशीन से भूसा बनाने‌‌ को लेकर दो किसानों में तनाव हो गया । जिससे गुस्साए एक किसान ने डंठलों में आग लगा दी । तेज पछुआ हवा के कारण आग तेजी से पूरब दिशा की ओर बढ़ने लगी और देखते ही देखते कौआडीह गांव के बधार में खड़ी गेहूं को जलाकर राख कर दिया । पैक्स अध्यक्ष अवध बिहारी राय ने अंचलाधिकारी से पीड़ित किसानों को गेहूं की क्षति हुई फसलें का मुआवजा देने की मांग की है ।

उन्होंने बताया कौआडीह निवासी
पारस सिंह, राजेन्द्र यादव, जग नारायण राय, दयाशंकर सिंह ,बिजय सिंह, शिव जी सिंह, बहुआरा, शिव शंकर सिंह, मनोज चौधरी भगवानपुर सहित एक दर्जन किसानों के तीस बीघे गेहूं की खड़ी फसलें जल कर राख हो गई। जिसकी कीमत 12 लाख रुपए आंकी गई है ।
पीड़ित किसानों ने सीओ को आवेदन देकर मुआवजा की राशि देने की मांग कि है ।

Related posts

शांति सेवक फाउंडेशन के बैनर तले युवाओं को निशुल्क डिजिटल मार्केटिंग ( फेसबुक , गूगल , ट्विटर) , वेबसाइट डिजाइनिंग का ट्रेनिंग और इंटर्नशिप की शुरुआत

ETV News 24

गरीब सम्मान दिवस के रूप में मना लालू प्रसाद का जन्म दिन

ETV News 24

बिस्कोमान में किसानों के साथ खुलेआम हो रही है लूट

ETV News 24

Leave a Comment