ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

दवा दुकानदार का बेटा बना IAS अफसरUPSC में समस्तीपुर जिला के शिवम को मिला 19वां रैंक

प्रियांशु कुमार के साथ परशुराम कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर-UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में बिहार ने एक बार फिर झंडा लहराया इसमें समस्तीपुर जिला के बिथान निवासी शिवम कुमार टिबरेवाल पिता प्रदीप टिबरेवाल दवा दुकानदार हैं माता संतोषी देवी गृहणी हैं जिन्होंने UPSC में अखिल भरतीय स्तर पर 19वां रैंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया, शिवम कुमार टिबरेवाल फिलहाल नागपुर में इनकम टैक्स में पदाधिकारी हैं, पिछली बार उन्हें 309वां स्थान हासिल हुआ था, शिवम कुमार ने बताया की उन्होंने बिथान सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभिक शिक्षा के बाद 10वीं की पढ़ाई पीएसपी हाई स्कूल बिथान से की, फिर 12वीं तक की पढ़ाई संत जेवियर्स मुजफ्फरपुर के एक प्राइवेट स्कूल से की, शुरू से ही शिवम की इच्छा थी कि एक IAS बनकर समाज और राष्ट्र कि सेवा करें,शिवम कुमार के सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम की खबर सुनते ही राजद के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम,राजद के वरिष्ठ नेता रामनारायण मण्डल उर्फ बच्ची मण्डल, राजद के जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, राजद नेता अमित जायसवाल, पूर्व प्रखंड प्रमुख संजय गुप्ता, राजद युवा नेता नीरज यादव, रामचंद्र पासवान, एवं राजद के प्रखंड युवा अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने शिवम कुमार शुभकामनायें दी।

Related posts

बिना नोटिस को घर गिराने को महादलित को मिल रहा है धमकी

ETV News 24

सहुरी ज्वालामुखी पेट्रोल पंप की लूट के मामले में प्राथमिक की दर्ज

ETV News 24

नि:शुल्क शिक्षा को समर्पित, एलिट ग्रुप का 18वां स्थापना दिवस मनाया गया

ETV News 24

Leave a Comment