ETV News 24
देशबिहारसुपौल

बिस्कोमान में किसानों के साथ खुलेआम हो रही है लूट

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित बिस्कोमान की है।
गरीब किसानों ने बताया की हमलोगों के साथ खुलेआम की जा रही है लूट।
त्रिवेणीगंज बिस्कोमान में गरीब किसानों से प्रत्येक खाद बैग के नाम पर 5,रुपए की की जा रही है लूट।
किसानों ने ये भी बताया की यूरिया बैग रहते हुए भी बिस्कोमान मैनेजर नीरज कुमार, ने यूरिया देने से किया इनकार।
एक तरफ किसानों को अन्य का दाता कहा जाता है।
वहीं दूसरी तरफ किसानों के दर्द को समझने वाला कोई नहीं है।
वहीं IFFDC, किसान सेवा केंद्र के प्रोपराइटर, कौशल यादव, ने बताया की मैं त्रिवेणीगंज अनुमंडल के 27,पंचायत के 27, पैक्स अध्यक्षों के किसान को खाद देने का काम करता हूँ।
मेरा 120, खाद बैग का त्रिवेणीगंज बिस्कोमान से 23,नम्बर को सरकार द्वारा बिल बन चुका है लेकिन त्रिवेणीगंज बिस्कोमान के मैनेजर नीरज कुमार, की मनमानी के कारण मुझे किसान को खाद देने के लिए खाद नहीं दिया जा रहा है।
जबकि त्रिवेणीगंज बिस्कोमान मैनेजर नीरज कुमार, पर पूर्व में भी एक किसान के आधार कार्ड पर कई बैग खाद बेच लेने का आरोप लग चुका है।
इसकी जाँच भी चल रही है।
जब बिस्कोमान मैनेजर से इन सभी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर पल्ला झाड़ लिया।
वहीं बिस्कोमान मैनेजर नीरज कुमार, को प्रोपराइटर कौशल यादव, से बकवास करते देखा गया।
वहीं जिला कृषि पदाधिकारी को सरकारी दुरभाष पर सम्पर्क कर इन सभी बातों की जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया की 5,रुपए किसान से अतिरिक्त जो ले रहे हैं वो गलत है।
ठीक है मैं त्रिवेणीगंज BAO, को जाँच करने के लिए बता दें रहे हैं।
अब देखना लाजमी होगा की किसानों पर हो रहे अत्याचार का समाधान कब तक निकलेगा।
या ऐसे हीं किसानों पर अत्याचार होता रहेगा।
या सुशासन बाबू के राज में ऐसे हीं पदाधिकारियों की मनमानी चलती रहेगी।

Related posts

वैक्सीन लेने से किए इंकार

ETV News 24

मोहब्बत की चासनी रही फासलों के बीच हुई ईद

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के पूसा प्रखंड में स्थित उमा पांडेय कॉलेज के पुस्तकालय के विधि-व्यवस्था से आइसा पूसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार अवगत हुए

ETV News 24

Leave a Comment