ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

त्वरित कार्रवाई: हलई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को किया गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : हलई पुलिस 7 अप्रैल को रात्रि गश्ती में थी। गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की तिसवारा भोला बाबा मंदिर के पास अपराधी किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना के सत्यापन में त्वरित कारवाई करते हुए हलई थाना एवं अन्य थानों की गस्ती टीम तिसवारा भोला बाबा मंदिर के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर एक अपराधी भागने लगे, भागने के क्रम में पुलिस ने पंकज कुमार उम्र-22 को आग्नेययास्त्र के साथ पकड़ लिया । अपराधकर्मी के पास एक अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किया गया। जिस संबंध में हलई थाना कांड संख्या-16/24 दिनांक-07/04/24 धारा-25 (1-b)/a/26/35 आर्म्स एक्ट अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज हुआ है । फिरार अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। पुछताछ करने पर गिरफ्तार अपराधकर्मी घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है ।

छापेमारी में बरामद

1. एक पिस्टल

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः-

01. पंकज कुमार उम्र-22 वर्ष पे०-स्व० रामवृक्ष महतो सा०-बेलारी वार्ड न०-05 थाना-उजियारपुर जिला- संमस्तीपुर।

छापामारी दल में शामिल टीम :-

01. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटोरी वीरेन्द्र, मेधावी

02. सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार

03- पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार

04- पु०अ०नि० जर्नादन पासवान

06- वी०एम०पी० सि० मिथलेश कुमार

07- वी०एम०पी० सि० मंजित कुमार सिंह

08- रामनिवास ठाकुर आदि शामिल थे ।

Related posts

विवाहिता बेटी को पानी में डूबने की मौत पर डिहरा गांव में मचा कोहराम

ETV News 24

लालू का लड़का तेजस्वी यादव 10वीं पास भी नहीं है, उसको CM बनना है इसकी चिंता लालू को है, MA पास करके आम आदमी का लड़का चपरासी नहीं बन पा रहा है, इसकी चिंता कौन करेगा: किशोर

ETV News 24

शिक्षक दिवस के अवसर पर सत्याग्रह करेंगे शिक्षक अभ्यर्थी

ETV News 24

Leave a Comment