ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पटना हाईकोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट करने से वकील की मौत दुखद, परिजन को मुआवजा एवं नौकरी दे सरकार

नागरिक सुविधा पर ध्यान नहीं सिर्फ पैसा वसूली वाला विभाग बनकर रह गया विधुत विभाग- सुरेंद्र*

जर्जर ट्रांसफार्मर, तार, पोल, हैंडिल, स्वीच से बढ़ रहा हादसा- माले

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर पटना हाईकोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट करने से हुई अधिवक्ता की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि निजी क्षेत्र को सौंपने के बाद विधुत व्यवस्था और अधिक चरमरा गया है। विभाग सिर्फ पैसा वसूल करने वाला विभाग बनकर रह गया है। समस्तीपुर में भी जगह-जगह स्पार्क करता औभरलोडेड ट्रांसफार्मर, जर्जर तार, पोल, हैंडल, स्वीच, लत्तीदार पौधे से घिरा ट्रांसफार्मर घटना को निमंत्रण करता दिखता है। शिकायत के बाबजूद विभाग कार्य करने को तत्पर नहीं रहता है।माले नेता ने तमाम औभरलोडेड एवं जर्जर ट्रांसफार्मर, जर्जर तार, पोल, हैंडल, स्वीच, नंगा तार के जगह कवर्ड तार लगाकर नागरिकों के जीवन को सुरक्षित करने एवं नियमित रूप विधुत आपूर्ति करने की मांग की है।
माले नेता ने मृतक वकील को 20 लाख रुपये मुआवजा, परिजन को सरकारी नौकरी एवं घायल वकीलों को सरकारी स्तर पर बेहतर ईलाज व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है।

Related posts

श्रद्धांजलि सभा में विधानसभा उपाध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री पहुंचे सिंघिया

ETV News 24

सीढ़ी जीर्णोद्धार का कार्य एस्टीमेट के अनुसार किया जा रहा है

ETV News 24

अंचलाधिकारी ने किया छठ घाट का निरीक्षण राजस्व कर्मचारियों को दिए कई आवश्यक निर्देश

ETV News 24

Leave a Comment