ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अंचलाधिकारी ने किया छठ घाट का निरीक्षण राजस्व कर्मचारियों को दिए कई आवश्यक निर्देश

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली नदियों तालाबों के छठ घाट का निरीक्षण अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने शुक्रवार की सवेरे से जायजा लेना शुरू की। अंचलाधिकारी श्री कुमार ने तीरा पंचायत के मुखिया अर्चना कुमारी प्रतिनिधि आशीष पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बागमती नदी घाट का कई स्थानों पर निरीक्षण किया । सहनी घाट, जटमलपुर खरसड पूर्वी, पश्चिमी गोवर सिट्ठा, बलुआहा कमरगामा बेलसंडी घोघराहा नामापुर आदि का जायजा लेते हुए पोषक क्षेत्र के राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि गहरे पानी से पहले लाल झंडा लगवा दी जाए साथ ही ब्रैकेटिं की व्यवस्था की जाए भविष्य में कोई बड़ा हादसा ना हो अधिकतर पंचायत जनप्रतिनिधियों को सलाह दी कि लोग अपने अपने घरों के आगे गड्ढे में ही छठ पर्व करें। अंचलाधिकारी के साथ राजस्व कर्मचारी सतनारायण पांडे मीरा कुमारी सुधीर महतो राजन कुमार ओम विकास कुमार राजेश कुमार पूर्व मुखिया रविशंकर सिंह ,बेलसंडी मुखिया चित्रलेखा देवी,आदि जगह जगह मौजूद थे।

Related posts

विधि व्यवस्था के तहत पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

ETV News 24

28 लीटर महुआ शराब बरामद

ETV News 24

मृतक जीतेंद्र के परिजनों से मिला माले टीम, की हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग।

ETV News 24

Leave a Comment