ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

विधि व्यवस्था के तहत पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर –करगहर पुलिस ने रविवार को सासाराम-चौस पथ पर सिरिसियाँ के महावीर मंदिर के समीप विधि व्यवस्था के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया। एएसआई दिनेश सिंह के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में आने जाने वाले सभी दोपहिया वाहनों के चालकों शरीरिक तलाशी लेने के बाद बाईक के डिक्री की तलाशी करते हुए सभी कागजातों की जांच की गई। बगैर हेलमेट व मास्क के वाहन चलाने वाले बाइक चालकों को आगे से हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की हेदायत देकर छोड़ दिया गया।
और बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बाइक के समुचित दस्तावेजों को साथ रखें और हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं और तीन सवारी ना बैठें।।एसआई दिनेश सिंह ने कहा कि विधि व्यवस्था के तहत अपराध नियंत्रण की दिशा में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहा हैं। भविष्य में भी लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग अपने वाहनों के कागजातों को दुरूस्त कर लें और अपने जीवन की सुरक्षा हेतु बाइक चालक हेलमेट जरूर पहनें। चेंकिंग अभियान में पुलिस के कई जवान शामिल थे।

Related posts

विद्युत आयरन करने में विवाहिता की मौत

ETV News 24

शांति समिति की बैठक संपन्न

ETV News 24

लालू जी को कोरोना नेगेटिव हो इसके लिए हवन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment