ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

दलसिंहसराय के 32 नंबर रेलवे फाटक पर आरओबी निर्माण का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के 32 नंबर रेलवे फाटक पर रोड ओवर ब्रिज (Dalsinghsarai Rail Over Bridge) कार्य का शिलान्यास किया। इस रोड ओवर ब्रिज के बनने से दलसिंहसराय के लोगों का वर्षों का सपना पूरा होगा और दलसिंहसराय शहर में लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। कई दशक से लोग इस रेलवे गुमटी पर फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण की मांग कर रहे थे। यह शिलान्यास समारोह दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उजियारपुर के सांसद सह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
पूरा हुआ वर्षों पुरानी मांग :
बता दें कि दलसिंहसराय में रेलवे ओवरब्रिज (Dalsinghsarai Rail Over Bridge) नहीं होने के कारण यहां के लोगों को आए दिन सड़क जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। समस्तीपुर -बरौनी रेलखंड के दलसिंहसराय में रेलवे लाइन बाजार से होकर गुजरती है। इसके चलते यहां आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। इस लाइन से प्रतिदिन दर्जनों एक्सप्रेस, लोकल और मालगाड़ियां गुजरती हैं। कभी-कभी ट्रेन गुजरने के कारण आधे – आधे घंटे तक रेलवे फाटक बंद रहता है। इससे स्थानीय लोगों समेत वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए यहां ओवरब्रिज निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी। इस मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा था।इसके अलावा पीएम मोदी समस्तीपुर रेलवे मंडल के 19 रेलवे फाटक पर रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 9 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास योजना कार्य का शिलान्यास किया। इन रोड ओवर ब्रिजों के निर्माण पर 755.22 करोड़ और 9 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास योजना कार्य पर121.52 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पीएम मोदी इन सभी योजनाओं के शिलान्यास दिल्ली से ऑनलाइन माध्यम से किया।

Related posts

फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव

ETV News 24

जिले सभी क्वारेंटीइन सेंटर से प्रवासी मजदूर स्वस्थ पाए प्रशासन के द्वारा वाहन के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाया गया

ETV News 24

पप्पू यादव ने पटना साइंस कॉलेज में भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को किया संबोधित

ETV News 24

Leave a Comment