ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर रेल मंडल के 9 स्टेशनों के पुनर्विकास योजना का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज यानी सोमवार को समस्तीपुर रेलवे मंडल के 19 रेलवे फाटकों पर रोड ओवर ब्रिज और अंडर पास ब्रिज के साथ 9 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास योजना कार्य का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 121.52 करोड़ रुपए की इस योजना का वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक रेलवे को स्वार्थ की राजनीति का शिकार होना पड़ा लेकिन आज वह बदलाव के बड़े दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के शुरू होने से देश के लाखों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। विकसित भारत युवाओं के सपने का भारत है, ऐसे में इसे कैसा होना चाहिए यह तय करने का हक भी युवाओं को ही है।पीएम मोदी ने कहा- आज रेलवे से जुड़ी 2,000 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इस सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत जून महीने से होने वाली है, लेकिन अभी से जिस गति और पैमाने से काम होना शुरू हो गया है, वह चौंकाने वाला है। पिछले 10 वर्षों के दौरान सभी ने एक नया भारत बनते देखा है। रेलवे में हो रहे बदलावों को तो सभी अपनी आंखों से देख रहे हैं। एक दशक पहले तक ‘अमृत भारत’ जैसी आधुनिक ट्रेन की कल्पना बहुत मुश्किल थी। नमो भारत जैसी शानदार रेल सेवा के बारे में तो किसी ने सोचा नहीं था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सब इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि भारत 11वें नंबर से छलांग लगाकर पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है। आप कल्पना कीजिए जब हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनेंगे तो हमारा सामर्थ्य कितना अधिक बढ़ेगा। आज जो यह लाखों करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है, इनसे हजारों प्रकार के रोजगार की गारंटी भी मिलगी। जब स्टेशन बड़े और आधुनिक होंगे, ज्यादा ट्रेन चलेंगी, ज्यादा लोग आएंगे तो आसपास रेहड़ी-पटरी वालों को भी फायदा होगा।

Related posts

पुष्पा सहनी ने बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए आपदा प्रभारी मंत्री को दिया आवेदन

ETV News 24

चलंत पौधा विक्रय केंद्र की हुई शुरूआत, 10 रुपये में मिलेगा पौधा

ETV News 24

डॉ. अंबेडकर की शिक्षा आज भी प्रासांगिक: संतोष कुमार सुमन

ETV News 24

Leave a Comment