ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में खाने के लिए ईख नहीं देने पर युवक ने निकल दी पिस्टल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक युवक ने खाने के लिए ईख नहीं देने पर पिस्तौल लहरा दी। शोर सुनकर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।घटना थाना क्षेत्र के भुसावर पंचायत के शाहपुर सहजन बाड़ी के पास रविवार को ट्रक में गन्ना लोड कर रहे ट्रैक्टर के पास हुई। जब एक युवक ने खाने के लिए ईख मांगी और उसने ईख देने से इंकार कर दिया तो युवक ने पिस्तौल लहरा दी।उक्त स्थल के पास अफरा-तफरी मच गयी। हंगामा होने पर ग्रामीण जुट गये और समूह में आये आधा दर्जन युवकों को खदेड़ने का प्रयास किया। लेकिन चार युवक मौके से भागने में सफल रहे। जबकि उनमें से दो को लोगों ने पकड़ कर जमकर पीटा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के पहुंचने पर दोनों युवकों को सौंप दिया गया। एसआई उपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया।चिकित्सक फैयाज आलम ने बताया कि घायलों की पहचान बेगुसराय जिले के तेघरा अंतर्गत दुलारपुर गांव निवासी मोहन शर्मा के पुत्र रूपेश कुमार और विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकसाहा गांव निवासी तिलो शर्मा के पुत्र शत्रुघ्न शर्मा के रूप में की गयी है. इलाज के बाद पुलिस दोनों युवकों को थाने ले गयी।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। इलाज के बाद दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

Related posts

ठंड खोले पंचायतों में अलाव जलाए गए

ETV News 24

डेहरी स्टेशन पर चैनंपुलिग कर उतरे पांच दर्जन प्रवासी मजदूर

ETV News 24

सुशासन बाबू के राज में अपराधी बेलगाम,व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

ETV News 24

Leave a Comment