ETV News 24
देशबिहाररोहतास

डेहरी स्टेशन पर चैनंपुलिग कर उतरे पांच दर्जन प्रवासी मजदूर

डेहरी ओन सोन रोहतास

डेहरी ओन सोन  स्टेशन पर आज सुबह दस बजे दिन में ट्रेन संख्या 04006 आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली से भागलपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन को प्रवासी मजदूरों के द्वारा चैनंपुलिग कर रोक दिया गया। जहां पांच दर्जनों से ज्यादा श्रमिक उतर गए। लेकिन रेल प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी प्रवासी मजदूरों को स्टेशन से भागने नहीं दिया। राजकीय रेल पुलिस थाना अध्यक्ष वशिष्ट सिंह एवं रेल सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर सीताराम यादव सत्येंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए सभी मजदूरों को कतारबद्ध तरीके से प्लेटफॉर्म से बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में लाया और डेहरी अनुमंडल प्रशासन के सहयोग से इन्हें तीन बस में भरकर डालमियानगर हाईस्कूल में भेजा गया। जहां उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उनके प्रखंडों में 14 दिनों के लिए क्वांटाइज सेंटर में रहना होगा। लेकिन जिस तरह से प्रवासी मजदूरों के द्वारा बीच में ही ट्रेनों को चैनंपुलिग कर उतरने की घटना सामने आ रही है, निसंदेह इससे कोरोना के संक्रमण के खतरे बढने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Related posts

आरटीपीस काउंटर पर भीड़ से आवेदक हुए परेशान

ETV News 24

पुलिसिया धौंस दिखाकर कराया रिजल्ट में सुधार

ETV News 24

समस्तीपुर से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने को भाकपा-माले की पंचायत कमिटी की बैठक संपन्न

ETV News 24

Leave a Comment