ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ठंड खोले पंचायतों में अलाव जलाए गए

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर भीषण ठंड को लेकर पंचायत के मुखिया गण अपनी निजी कोष से अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में लोगों को ठंड से बचाव को लेकर अलाव जगह जगह पर जलवा या गया किससे पंचायत वासियों के गरीब तबके के लोगों को आग से काफी ठंड से निजात मिली है। तीरा पंचायत की मुखिया अर्चना कुमारी पति आनंद कुमार बबलू मुखिया प्रतिनिधि आशीष पटेल ने बताया कि पंचायत भवन सहनी टोल मनकोली जटमालपुर महादेवस्थान हाट परिसर, आज बेरवा पंचायत की मुखिया , पति रमेश शर्मा ने पंचायत क्षेत्र के गरीब तबके के इलाकों में अलाव की व्यवस्था कर अलाव जलाने का कार्य कर रहे हैं, कुढ़वा पंचायत की कोठीया निवासी जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी पंचायत राज के मुखिया किरण कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार यादव, ने अलाव की व्यवस्था कर जगह-जगह अलाव जलाने का कार्य कर रहे हैं गोराई पंचायत के मुखिया अनीश कुमार सैदपुर पंचायत के मुखिया पति अजय दास माली नगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनी सिंह शशी ठाकुर गांव घरों के दलित महादलित टोला चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कर अलाव जलाने का कार्य कर रहे हैं। इससे गरीब तबके के लोगों को काफी राहत मिल रही है। अन्य पंचायतों के वीडियो अपने-अपने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से अलाव की मांग कर रहे हैं।

Related posts

शहीद की याद में मनाया गया शहादत दिवस

ETV News 24

कोविड से पत्रकारों की हुई मौत पर 15 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी दे सरकार: नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन

ETV News 24

शनिवार को बीआरसी पर रसोईया की धरना की सफलता को लेकर चलाया रसोईया संपर्क अभियान

ETV News 24

Leave a Comment