ETV News 24
बिहारसुपौल

सुशासन बाबू के राज में अपराधी बेलगाम,व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर चौक मुख्य बाजार की है।
प्रशासन को दे रही खुली चुनौती।
बाईक सवार अज्ञात बेखौफ अपराधियों का तांडव।
तीन बाइक पर सवार छः अज्ञात बेखौफ अपराधियों ने एक किराना दुकानदार के दुकान पर बैठे चार लोगों को गोली मार फरार हो गया।
जिसमें एक युवक किराना दुकानदार शम्भू चौधरी, के पुत्र गोबिंद चौधरी,उम्र करीब 35,वर्ष की गोली लगने के कारण घटनास्थल पर हीं मौत हो गई।
वहीं तीन दुकानदार शम्भू चौधरी, गौतम चौधरी, एवं दुकान कर्मी गंभीर रूप से घायल।
तीनों की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए पिपरा अस्पताल से किया गया रेफर।
वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम सा मच गया।
साथ हीं महेशपुर चौक बाजार के सभी लोगों में अपराधियों का खोफ सा छा गया।
सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। घायलों में दुकानदार शम्भू चौधरी, दुकानदार के पुत्र गौतम चौधरी,एवं कर्मी श्याम मंडल शामिल।
जबकि दुकानदार के दूसरे पुत्र गोविंद चौधरी की इस घटना में मौत हो गई।
इस आपराधिक घटना के बाद महेशपुर के लोग आक्रोशित होकर पुलिस प्रसासन से जल्द अपराधी के गिरफ्तारी की कर रहे माँग।
वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर SP, मनोज कुमार, ने संभाली कमान।
SP, मनोज कुमार, ने बताया की सीसीटीव को खंगाला जा रहा है।
जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
जबकि लगातार आए दिन सुपौल जिले में घटना घटती रहती है।
दो दिन पूर्व में भी जदिया एटीएम गार्ड को गोली मार 45,लाख लूट लिए।
जिसका अबतक कोई सुराग नहीं मिला है।
कहीं ऐसा तो नहीं की बिहार में फिर से जंगल राज शुरू हो गया हो।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में अपराधियों पर लगाम लगाया जा सकता है।
या ऐसे हीं अपराधी बेलगाम होकर घटना को अंजाम देते रहेगा।
आखिर क्या कमी है जो कानून का जरा भी ख़ौफ़ नहीं है अपराधियों में।

Related posts

सहायक कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि ग्रीड में मेंटेनेंस काम को लेकर 2 घंटे बिजली की आपूर्ति बंद रखी जाएगी

ETV News 24

विधायक रणविजय साहू ने 99 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का उद्घाटन किया

ETV News 24

कल देर शाम से अभी तक राज्य के 08 जिलों में वज्रपात से 15 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

ETV News 24

Leave a Comment